Featuredछत्तीसगढ़

प्रकाश इंडस्ट्रीज में बड़ा हादसा, फर्नेस में ब्लास्ट होने से 15 कर्मचारी झुलसे

छत्तीसगढ़
जांजगीर-चांपा/स्वराज टुडे: चांपा स्थित प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड में आज शाम लगभग 5 बजे एक भयानक हादसा हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक रोज की तरह मजदूर और कर्मचारी प्लांट के भीतर काम कर रहे थे । इसी दौरान अचानक फर्नेस में ब्लास्ट हो गया जिसकी चपेट में आने से 15 मजदूर और कर्मचारी बुरी तरह झुलस गए । घटना के बाद प्लांट के भीतर हड़कंप मच गया। आनन फानन में सभी झुलसे लोगों को रायपुर के नारायणा अस्पताल रेफर किया गया है। इस घटना में कही न कही कंपनी की लापरवाही सामने आ रही है। यहां कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए कोई विशेष सुविधा प्रदान नहीं की गई थी । अपनी जान जोखिम में डालकर कर्मचारी कार्य करते हैं।

उधर  घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर आकाश छिकारा और पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला मौके पर पहुंचे। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और प्लांट प्रबंधन से पूरी जानकारी ली। कलेक्टर एवं एसपी ने घायलों से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।

कलेक्टर श्री छिकारा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि घायलों के इलाज में कोई कमी न रहे और हरसंभव बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए रायपुर के नारायणा अस्पताल रेफर किया गया है,जहां उनका इलाज जारी है। इनमें से कुछ कर्मचारियों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

दुर्घटना की जांच के लिए टीम गठित कर दी है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, एसडीएम चांपा सुमित बघेल सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़ें :  'अपनी बहन से शादी करने में कोई बुराई नहीं है...' मौलाना के बयान पर लोगों का फूटा गुस्सा, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें: केसरिया साफ़ा बांधकर सड़क पर आए 80 हजार क्षत्रिय, छावनी बना सपाई रामजी सुमन का घर, लहराती तलवारें देखकर पुलिस बेबस

यह भी पढ़ें: वक्फ कानून के विरोध में फिर जल उठा मुर्शिदाबाद, प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन पर किया पथराव, कई रेलगाड़ियां डायवर्ट, BSF के जवान तैनात

यह भी पढ़ें: हनुमान जी के इस मंदिर में लगती है ”प्रेतों की कचहरी”, यहां जंजीरों में बांधे जाते हैं ”भूत”

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button