हरियाणा
भिवानी/स्वराज टुडे: हरियाणा के भिवानी की रहने वाली एक शूटर के साथ फरीदाबाद के एक होटल में रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता अपनी एक सहेली के साथ मंगलवार को फरीदाबाद की तिलपत शूटिंग रेंज में आयोजित कॉन्प्टिशन में हिस्सा लेने आई थी।
इसी दौरान उसकी सहेली अपने दोस्त के साथ उसे होटल में लेकर गई, जहां उसके साथ यह वारदात हुई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने सतेंद्र और गौरव के अलावा पीड़िता की सहेली के खिलाफ केस दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। मामले की जांच की जा रही है।
सहेली के दोस्त ने बनाया शिकार
पुलिस को दी शिकायत में भिवानी निवासी युवती ने बताया कि वह अपनी एक सहेली के साथ मंगलवार को फरीदाबाद पहुंची थी। दोनों ने तिलपत शूटिंग रेंज में चल रही प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। शाम को उन्हें घर लौटना था। इसी दौरान उसकी सहेली ने अपने एक दोस्त का फोन किया और उसे मेट्रो स्टेशन तक छोड़ने को कहा। आधे घंटे बाद फरीदाबाद निवासी गौरव अपने दोस्त सतेंद्र के साथ मौके पर पहुंचा। इसके बाद चारों ने रात को फरीदाबाद में ही रुकने का फैसला किया। बुधवार शाम को चारों ने सराय ख्वाजा इलाके में एक होटल में दो कमरे लिए। इसके बाद एक कमरे में साथ बैठकर पार्टी भी की। रात करीब 9 बजे पीड़िता की सहेली गौरव के साथ नीचे कुछ सामान लेने के लिए चली गई। इसी दौरान सतेंद्र ने उसके साथ रेप किया।
तीनों को कमरे में बंद कर पुलिस को दी सूचना
पीड़िता ने बताया कि उसने सबसे पहले अपने एक दोस्त को वारदात की सूचना फोन पर दी। इसके बाद पीड़िता ने अपनी सहेली और दोनों युवकों को होटल के उसी कमरे में बंद कर दिया और खुद बाहर निकलकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता के बयान के आधार पर उसकी सहेली समेत तीनों को काबू कर लिया। सराय ख्वाजा पुलिस ने तीनों पर केस दर्ज कर लिया है। होटल स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है।
ऐसी घटनाओं से बचने रहें सतर्क
आधुनिकता के इस दौर में महिलाओं का जीवन अब चार दिवारी में कैद होकर नहीं रह गया है। आज महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर कार्य कर रही है । ऐसे में कभी कभी उन्हें अपने शहर से बाहर जाने की मजबूरी भी आ जाती है। लेकिन आप किसी वारदात का शिकार ना हो जाएं इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है । महिलाओं को अकेले होटल में रुकने से बचना चाहिए। अगर बहुत ही आवश्यक हो तो अपनी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। सहेलियों के साथ अगर होटल में रुकना पड़े तो पहले अपनी सहेलियों के चरित्र का आंकलन भी कर लें कि कहीं उन्हीं से आपको कोई खतरा तो नहीं । बेहतर होगा कि आपको अगर दूसरे शहर जाकर किसी होटल में रुकना पड़े तो अपने घर के किसी सदस्य को अवश्य साथ में रखें ।
इस घटना में सबसे बड़ी गलती ये है कि जब सहेली ने अपने दो दोस्तों को होटल में बुलाया, तो पीड़िता को इसका विरोध करना चाहिए था। लेकिन उसने ऐसा नहीं किया बल्कि कमरे में उन्हीं के साथ बैठकर पार्टी की । अपनी सहेली और उसके दो दोस्तों के चरित्र को जाने बगैर उनके साथ होटल में रुकना और पार्टी करना ये सब अपनी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करना ही तो है, जिसका खामियाजा पीड़िता को अब भुगतना पड़ रहा है।

Editor in Chief






