एसईसीएल अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा बाँकीमोंगरा विपक्षी पार्षद दलों ने खोला मोर्चा

- Advertisement -

* उचित इलाज एवं कचरा गाड़ी में शव को ले जाने के मामले में कार्यवाही की माँग
* सीएमओ, एसईसीएल, बाँकीमोंगरा को सौपा पत्र

कोरबा /स्वराज टुडे:  कोरबा-पश्चिम बाँकीमोंगरा नगर पालिका परिषद के बाँकीमोंगरा क्षेत्र में एसईसीएल अस्पताल प्रबंधन पर मनमानी, लापरवाही का आरोप लगा कचरा गाड़ी में शव ढोने के मामले में नेता प्रतिपक्ष मधुसूदन दास के नेतृत्व में नारेबाज़ी करते हुए प्रबंधन को जमकर लताड़ लगाते हुए बेशर्म फ़ुल का गुलदस्ता भेट करने पहुँचे। साथ ही साथ निजी मरीजो के लिये एम्बुलेंस की सुविधा देने, उचित इलाज प्रदान करने एव दवाई ख़रीदी में कमीशनखोरी बंद करने की माँग को लेकर सीएमएचओ एसईसीएल बाँकी मोंगरा को पत्र दे उचित कार्यवाही की माँग की गई, अन्यथा आगे उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष मधुसूदन दास ने कहा की”बाँकी मोंगरा क्षेत्र से एसईसीएल ने करोड़ों का राजस्व प्राप्त किया और आज जब खदाने बंद होने लगी तो अपने जिम्मेदारियों से पीछे हट रहा है ना तो प्रशिक्षित कर्मचारी है और न ही दवाई।

इससे बड़ी विडंबना क्या होगी को एसईसीएल में कार्य करते करते जिसके पाती की मृत्यु हो गई, उसे आख़िरी समय में कचरे के गाड़ी में मृत शरीर को ले जाना पड़ा इस हरकत के लिए तो जीतनी निंदा की जाये कम है। आपसे हम माँग करते है की मामले को संज्ञान में लेकर तत्कालीन समय में उपस्थित कर्मचारियों के ऊपर कार्यवाही किया जाये एव एमरजेंसी में आमजनों को एम्बुलेंस की सुविधा दी जाये साथ हो साथ ही निजी इलाज कराने जाने वालों की उचित देखरेख किया जाये एव बाहर से दवाई ख़रीदी वाले कमीशनखोरी प्रथा को बंद किया जाये।

यह भी पढ़ें :  स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम के स्कूल सेमरा में हिन्दी माध्यम की पढ़ाई एवं प्राचार्य के स्थानांतरण के लिए होगा चक्का जाम

यह भी पढ़ें: ग्राम रजकम्मा में पिछले 6 दिनों से नहीं है बिजली, गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्का जाम, वाहनों की लगी लंबी कतारें

यह भी पढ़ें: अपने 4 बच्चों को नदी में फेंकने वाली महिला को मिली फांसी की सजा, प्रेमी कहने पर उठाया था खौफनाक कदम

यह भी पढ़ें: शादीशुदा किरायेदार से दिल लगा बैठी मकान मालकिन, 11 माह के बच्चे को छोड़ प्रेमी संग हुई फरार, उधर मां के वियोग में तड़प-तड़पकर मासूम ने तोड़ा दम

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -