नई दिल्ली/स्वराज टुडे: बांग्लादेश ने गुरुवार को टी-20 वर्ल्ड कप के 27वें मुकाबले में 25 रन से शानदार जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 159 रन बनाए।
जिसका पीछा करते हुए नीदरलैंड की टीम 20 ओवर में 134 रन ही बना सकी। उसे इस मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के बाद बांग्लादेश की टीम ग्रुप-डी की पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। बांग्लादेश के पास 3 मैचों में से 2 में जीत के बाद 4 पॉइंट और +0.478 का नेट रन रेट हो गया है। जिससे उसका सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करना लगभग तय माना जा रहा है। वहीं इस जीत ने एक वर्ल्ड चैंपियन को बाहर कर दिया है।
वर्ल्ड कप से बाहर हुई श्रीलंका की टीम
दरअसल, बांग्लादेश की जीत के बाद श्रीलंका वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है क्योंकि वह अब अगले मैच में जीत के बाद अधिकतम 3 अंक ही हासिल कर सकती है। चूंकि उससे ज्यादा बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के पास अंक हो गए हैं, इस तरह श्रीलंका वर्ल्ड कप में सुपर-8 की रेस से बाहर हो गई है। श्रीलंका का अगला मुकाबला नीदरलैंड के खिलाफ 17 जून को होगा।
नीदरलैंड इस तरह कर सकती है क्वालीफाई
ये श्रीलंका के लिए तो औपचारिक मैच होगा, लेकिन नीदरलैंड इस मैच में जीत के बाद बांग्लादेश के बराबर 4 अंकों तक ही पहुंच सकती है। वहीं बांग्लादेश के पास अभी एक मैच और बचा है। ये मैच 17 जून को नेपाल के खिलाफ है। इस मैच में जीतकर वह 6 अंक हासिल कर सकती है। देखना होगा कि बांग्लादेश नेपाल के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करती है।
एक मैच में बारिश ने बिगाड़ा गणित
आपको बता दें कि श्रीलंका को इस बार वर्ल्ड कप के एक मैच में बारिश का खामियाजा उठाना पड़ा। श्रीलंका का नेपाल के खिलाफ 11 जून को खेला गया मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था। जिससे उसे सिर्फ 1 अंक से संतोष करना पड़ा। श्रीलंका एक बार टी-20 वर्ल्ड कप जीत चुकी है। उसने 2014 में भारत को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप जीता था, लेकिन इस बार उसे बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि ग्रुप-डी से साउथ अफ्रीका पहले ही सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर गई है।
यह भी पढ़ें: स्पा की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा, आपत्तिजनक हालत में मिले 7 युवक और 6 युवतियां
यह भी पढ़ें: पत्रकार पर असामाजिक तत्वों ने किया जान लेवा हमला, पत्रकार को सच का आइना दिखाना पड़ा महंगा
Editor in Chief