Featuredकोरबा

मरीजों की जान जोख़िम में डालकर आयुर्वेदिक चिकित्सक कर रहे एलोपैथिक उपचार, अवैध क्लीनिक के संचालन पर स्वास्थ्य विभाग मौन, जांच के नाम पर खानापूर्ति !

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: चिकित्सा व्यवसाय एक अति संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण कार्य है जिसका संचालक जिम्मेदारी पूर्वक करना होता है। जिले में ईलाज के नाम पर गलत उपचार के कई मामले प्रकाश में आ चुके है ऐसे में स्वास्थ्य विभाग को गैर मान्यता प्राप्त क्लिनिक अथवा प्रैक्टिस पर प्रतिबंध लगाना चाहिए। ताज़ा मामला खण्ड चिकित्सा अधिकारी करतला अंतर्गत ग्राम इमलीभांठा (सरगबुंदिया) का है जहां सुरुचि क्लीनिक नाम का एक उपचार केंद्र चलाया जाता हैं। यहां के डॉक्टर प्रदीप सिंह कश्यप बीएएमएस (आयुर्वेद) की डिग्री लेकर एलोपैथिक चिकित्सा पद्धति से उपचार करते है। बताया जाता है कि प्रदीप सिंह कश्यप एक मकान में निजी क्लीनिक का संचालक करते है जिसमें 10 से ज्यादा स्टाफ भी कार्यरत है।

IMG 20250411 WA0035

मरीजों की जान से कर रहे खिलवाड़ !

आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति में पंजीकृत डॉक्टर द्वारा अवैध क्लीनिक खोलकर खुलेआम एलोपैथिक उपचार किया जा रहा है जिससे मरीजों की जान जोखिम में पड़ सकता है।

मामला पहुंचा BMO के पास मांगा रिपोर्ट

अवैध रूप से क्लीनिक संचालक का मामला करतला के खण्ड चिकित्सा अधिकारी तक पहुंचा जहां से डॉ प्रदीप सिंह कश्यप को आवश्यक दस्तावेज एवं लायसेंस संबंधित दस्तावेज मांगे गए थे। जिसपर क्लीनिक पर आयुर्वेद संबंधित उपचार एवं कुछ दवाइयां जो एलोपैथिक है का अधिकार दिया गया है।

IMG 20250411 WA0037

उच्च अधिकारियों के निर्देश पर होगी कार्यवाही : BMO

वहीं मामले में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि सिंह ठाकुर ने बताया कि डॉ. प्रदीप सिंह कश्यप आयुर्वेदिक चिकित्सक के रूप में पंजीकृत है उन्हें बहुत सारे दवाइयों में एलोपैथिक उपचार का अधिकार नहीं है परंतु कुछ दवाइयां वो चला सकते है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच टीम गठित कर उच्च अधिकारियों से प्राप्त निर्देशों के अनुसार कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि क्लीनिक संचालन एवं लायसेंस से जुड़े दस्तावेज प्रस्तुत करने सम्बन्धी नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि आयुर्वेदिक डॉक्टर को भी कुछ चयनित एलोपैथिक दवाओं के स्तेमाल का अधिकार होता हैं।

यह भी पढ़ें :  बाबा राजिंदर कालिया से नित्यानंद तक. देश के वो बाबा जिनका खुद का है अलग 'साम्राज्य'

यह भी पढ़े: अगस्त्य मुनि आश्रम में हिन्दू बॉयफ्रेंड संग लिए सात फेरे, फिर एक मुस्लिम लड़की ने अपनाया सनातन धर्म, पुलिस से मांगी सुरक्षा

यह भी पढ़े: फर्जी फ्लाइट टिकट बुकिंग रैकेट का भंडाफोड़, सस्ते टिकट के लालच में फंसे अनेक लोग

यह भी पढ़े: जेल के बाथरूम में महिला कैदी ने लगाई फांसी, 2 दिन पहले ही आई थी जेल, परिजनों का फूटा गुस्सा

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button