
छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोरबा निवासी पंचराम चौहान की शिकायत पर एसीबी बिलासपुर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आज 5 अप्रैल हरदीबाजार थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक मनोज मिश्रा को 10,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है।
शिकायत के अनुसार, बोलेरो वाहन से डीजल चोरी का झूठा आरोप लगाकर मनोज मिश्रा ने प्रार्थी से 50,000 रुपये की मांग की थी। शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी ने ट्रैप रचाया और थाना कोतवाली परिसर में ASI मनोज मिश्रा को रिश्वत लेते ही दबोच लिया। मनोज मिश्रा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही ASI मिश्रा का स्थानांतरण हरदी बाजार थाने से सिटी कोतवाली हुआ था ।
यह भी पढ़ें: ‘माहौल खराब किया तो दोबारा सूरज-चांद नहीं देख पाएंगे…’ उपद्रवियों को SDM ने दिया अल्टीमेटम
यह भी पढ़ें: व्हाट्सएप पर फोटो भेजकर पूछा- इसे पहचानते हैं? डाउनलोड करते ही खाते से उड़े लाखों रुपये, कैसे की ठगी?

Editor in Chief