
मध्यप्रदेश
धार/स्वराज टुडे: मध्य प्रदेश के धार जिले के सरदारपुर तहसील में एक भयानक घटना घटी है।यहां के जलोख्या गांव में शादी समारोह के दौरान, एक सेना का जवान उत्साह में मुंह में रॉकेट रखकर उसे जलाने की कोशिश कर रहा था। लेकिन रॉकेट फट गया, जिससे 35 वर्षीय जवान निर्भय सिंह का चेहरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
यह दुखद घटना 24 अप्रैल की रात को हुई। जवान ने पहले भी ऐसा किया था, लेकिन इस बार वह रॉकेट को मुंह से बाहर फेंकने में असफल रहा। जैसे ही रॉकेट फटा, जवान के मुंह के टुकड़े उड़ गए और वह वहीं तड़पता रहा।
इस घटना के बाद बारात में अफरा-तफरी मच गई। घायल निर्भय सिंह को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी जान जा चुकी थी। वह जम्मू-कश्मीर में तैनात थे और एक महीने की छुट्टी पर 2 अप्रैल को अपने गांव आए थे। उनके परिचित मोहन बिलवाल के बेटे बबूल की शादी थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद इंदौर से FSL की टीम मौके पर पहुंची और सेना के अधिकारी भी जांच के लिए आए। अमझेरा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। मंगलवार को जवान का अंतिम संस्कार सेना के प्रोटोकॉल के अनुसार किया गया।
यह भी पढ़ें: अब घर बैठे होगी कमाई, हाउस वाइफ हैं तो सिर्फ 10,000 रु में शुरू करें ये बिजनेस, हर घंटे मिलेंगे पैसे
यह भी पढ़ें: 6 एयरबैग्स, 24km का माइलेज..ये है देश की सबसे दमदार सब-फोर मीटर SUVs, यहां जानिए इसके फीचर्स और कीमत
यह भी पढ़ें: भोपाल में मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों से हिंदू कर रहे पलायन, RSS का चौंकाने वाला खुलासा

Editor in Chief