Featuredकोरबा

दुर्घटना के बाद आग का गोला बन गयी कार, चालक सहित 2 लोग जिंदा जल गए

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पसान थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लैंगा-कारीमाटी मार्ग में मध्य रात्रि करीब दो से तीन बजे के बीच एक कार में आग लग गई। कार में कौन और कितने लोग सवार थे, इसका पता नहीं चल सका है वहीं कार पूरी तरह जल जाने के कारण उसका नंबर प्लेट भी मिट चुका है।
प्रारंभिक सूचनाओं व दिशा के मुताबिक यह कार कोरबा की ओर आ रही थी कि कारीमाटी से गुजरने के दौरान अनियंत्रित होकर सड़क से उतरने के बाद पेड़ से टकराकर थम गई। इसके बाद कार में आग लग गई और इसमें सवार लोग नहीं निकल पाए। कार ही उनकी चिता बन गई। कार चालक के अलावा पीछे की सीट पर एक अज्ञात शख्स की अपुष्ट मौजूदगी का अंदेशा मिल रहा है।

कुल मिलाकर अभी तक जो बातें सामने आई है उसमें इस कार चालक सहित दो लोगों की मौत की बात हो रही है। पुष्ट तौर पर अभी कुछ भी कहा जाना संभव नहीं है कि ऑल्टो कार में चालक के अलावा कितने लोग सवार थे।

घटना की सूचना उपरांत फॉरेंसिक की टीम घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई है। मौके पर पसान थाना की पुलिस मौजूद है। बड़ी संख्या में ग्रामवासी भी यहां एकत्र हैं और इस बात का पता लगाया जा रहा है कि यह कार किसकी है, कार में कौन-कौन लोग सवार थे और कहां से आकर कहाँ जा रहे थे।

यह भी पढ़ें: प्रताड़ना से तंग आकर नवविवाहिता ने लगाई फांसी, ससुराल पक्ष के लोग गिरफ्तार

यह भी पढ़ें :  बड़ी शॉकिंग थी बाप बेटे की रईसी, जेब में लेकर चलते थे 500-500 के नोट, हर जगह करते थे कैश पेमेन्ट

यह भी पढ़ें: मामूली कांस्टेबल ने सैंकड़ों पुलिसकर्मियों को कैसे लगाया करोड़ों का चूना ? ट्रिक जानकर SP साहब भी रह गए हैरान

यह भी पढ़ें: हनुमान जी के इस मंदिर में लगती है ”प्रेतों की कचहरी”, यहां जंजीरों में बांधे जाते हैं ”भूत”

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button