हापुड़/स्वराज टुडे: हापुड़ से अब कानपुर की ज्योति मौर्या जैसा मामला सामने आया है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी को पढ़ा लिखाकर दरोगा बनाया. अब उसी पत्नी ने पति पर दहेज मांगने और उत्पीड़न करने का मुकदमा दर्ज करा दिया है. परेशान पति ने अब हापुड के एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह से सही जांच करने की गुहार लगाई है.
जानकारी के मुताबिक हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गणेशपुरा निवासी और जनपद बरेली में तैनात महिला सब इंस्पेक्टर पायल रानी ने 13 नवंबर 2025 को पुलिस अधीक्षक हापुड को शिकायत देकर हापुड नगर कोतवाली में पति और ससुराल पक्ष पर मुकदमा दर्ज कराया है.
महिला दरोगा ने पति और ससुरालियों पर लगाया दहेज उत्पीड़न का इल्जाम
पायल रानी ने अपनी शिकायत में कहा कि उनकी शादी 2 दिसंबर 2022 को पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव पूठा हुसैनपुर निवासी गुलशन के साथ हुई थी. मायके वालों ने शादी के दौरान भरपूर दहेज दिया. लेकिन उससे भी ससुराल पक्ष संतुष्ट नहीं हुआ. शादी के बाद से ही पति गुलशन और सास-ससुर और अन्य रिश्तेदार लगातार एक्सट्रा दहेज की डिमांड कर रहे थे. इस दौरान उनसे 10 लाख रुपये और एक कार की भी डिमांड की गई. जब मैं यह मांग नहीं पूरा कर पाई तो मेरा उत्पीड़न बढ़ गया.
माया रानी ने आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने उन्हें मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित किया. कई बार बेरहमी से पीटा. फिर तेजाब से फेंक कर जान से मारने की धमकी दी. ऐसे पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह के आदेश के मुताबिक कोतवाली पुलिस ने पायल रानी की तहरीर पर पति गुलशन सहित छह ससुरालजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट, धमकी और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया .
हमारा साल 2016 से था अफेयर, बिना दहेज के हुई शादी-पति गुलशन
अब इसपर पर पति गुलशन ने भी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि मेरा और पायल का साल 2016 से अफेयर था जब हम पढ़ाई करते थे. हम दोनों ने वर्ष 2021 में कोर्ट मैरिज कर ली थी. इसके बाद अपने परिजनों को समझाकर हमारी बिना दान दहेज के 2022 में शादी हो गई. पायल मेरे साथ घर में रहने लगी . मैने अपनी पत्नी पायल रानी को पढ़ा-लिखाकर सब-इंस्पेक्टर बनवाया है . अपनी मेहनत से कमाए रुपयों से उन्हें पढ़ाया. इससे उन्हें नौकरी मिली.
गुलशन का कहना है कि अब पायल रानी ने उन पर और परिवार पर झूठा मुकदमा लिखवा दिया है. गुलशन ने हापुड़ के एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह से मुलाकात कर सही और निष्पक्ष जांच की गुहार लगाई है. और पूरी सच्चाई जांच के बाद ही सामने आएगी.
यह भी पढ़ें: टैटू बनवाने के शौकीन पहले जान लें ये नियम! इन जगहों पर टैटू होने पर नहीं मिलेंगी सरकारी नौकरी

Editor in Chief






