अदिति गर्ग ने श्री श्री यूनिवर्सिटी के 12वें दीक्षांत समारोह में हासिल की स्नातक डिग्री, श्री श्री रविशंकर की उपस्थिति में गर्व का क्षण

- Advertisement -

उड़ीसा
भुवनेश्वर/स्वराज टुडे: श्री श्री यूनिवर्सिटी, भुवनेश्वर में शनिवार को 12वां दीक्षांत समारोह (12th Convocation) भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस पावन अवसर पर परम पूज्य श्री श्री रविशंकरजी की दिव्य उपस्थिति ने समारोह को आध्यात्मिक ऊँचाई प्रदान की। समारोह में कुल 700 विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों में डिग्रियां प्रदान की गईं।

इसी दौरान महावीर मनीषा की सुपुत्री और अनादि गर्ग की बड़ी बहन, अदिति गर्ग ने ईश्वर के आशीर्वाद और गुरुकृपा से स्नातक डिग्री (BPA – Hindustani Vocal) प्राप्त कर अग्रवाल समाज और गर्ग परिवार का नाम रोशन किया। यह उपलब्धि पूरे समुदाय के लिए गर्व और सम्मान का क्षण है।

दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय के कुलपति, प्राध्यापकगण, छात्र-छात्राएं और अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। श्री श्री रविशंकरजी ने छात्रों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि “ज्ञान, सेवा और संस्कार से ही जीवन का सच्चा उद्देश्य पूर्ण होता है।”

 

यह भी पढ़ें :  डॉक्टर से सगाई के एक माह बाद गंगा नदी में कूद गई यूपीएससी की तैयारी कर रही छात्रा, सर्च ऑपरेशन जारी

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -