*रतनपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी को भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर*
गिरफ्तार आरोपी –
1. दीपेन्द्र माथुर पिता उत्तरा माथुर उम्र 32 वर्ष निवासी मदनपुर थाना रतनपुर जिला बिलासपुर जिला बिलासपुर छ.ग.।
बिलासपुर/स्वराज टुडे: दिनाँक 03/09/2025 को प्रार्थिया श्यामता बाई माथुर निवासी मदनपुर थाना रतनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थिया अपने घर के आंगन में नल से पानी भर रही थी उसी समय उसका सौतेला बेटा दिपेन्द्र माथुर जो अलग रहता है, वह प्रार्थिया को पानी क्यो भर रही हो ,घर से भागो कहकर अश्लील गाली गालौच करने लगा जिसे प्रार्थिया के द्वारा मना करने पर घर में रखे सब्जी काटने का चाकू से प्रार्थिया के पीठ में वार कर दिया |
प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर त्वरित कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी रतनपुर के द्वारा टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है। वहीं घायल श्यामता बाई माथुर का उपचार जारी है।
यह भी पढ़ें: जोगीपुर हाई स्कुल के प्राचार्य मनीष वर्मा पर छात्रा ने लगाया छेड़खानी का आरोप, पुलिस ने की कार्यवाही.
यह भी पढ़ें: पति घर लाता तलाकशुदा महिलाएं, कमरे में करता रेप और पत्नी बनाती MMS, फिर शुरू होता ठगी का अनोखा खेल

Editor in Chief