सीएमओ को एक लाख रुपये रिश्वत लेते ACB ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार

- Advertisement -

हरियाणा
पलवल/स्वराज टुडे:  राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बृहस्पतिवार की रात सिविल सर्जन (सीएमओ) डॉ. जय भगवान जाटान को उनके सरकारी आवास से एक लाख रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

सीएमओ ने एक निजी अस्पताल को बंद करने की धमकी देकर 15 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। आरोप है कि अस्पताल संचालक ने इससे पहले ही 7 लाख रुपये दे दिए थे।
सीएमओ के आवास की तलाशी लेने पर अलमारी से तीन लाख रूपये और बरामद हुए हैं। बता दें कि सिविल सर्जन डॉ. जय भगवान जाटान का पलवल से ट्रांसफर हो चुका है। अपने बड़े राजनीतिक आकाओं के आशीर्वाद के चलते जुगाड़ लगाकर अभी तक रिलीव नहीं हुआ था और ट्रांसफर रुकवाने की कोशिश में लगा हुआ था।

शुक्रवार को जिला नागरिक अस्पताल स्थित अपने सरकारी कार्यालय में सीएमओ ने हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव व खेल राज्यमंत्री गौतम का जन्मदिन भी केक काटकर मनाया था लेकिन भ्रष्टाचार की लत ने उसी रात सीएमओ को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। जानकारी अनुसार शिकायतकर्ता मनोहर ने राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो गुरुग्राम को शिकायत दी कि वह, धीरज और सुभाष निवासी पलवल के साथ मिलकर सनराइज ट्रॉमा अस्पताल चला रहे हैं।

यह अस्पताल पलवल में करीब 3 महीने पहले खोला है। पलवल के सिविल सर्जन डॉ. जय भगवान जाटान उनके अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर में कमी बताकर संचालकों से 15 लाख रुपये की मांग कर रहा था। मनोहर ने बताया कि इससे पूर्व करीब 20 दिन पहले उसने सीएमओ के घर जाकर 6 लाख रुपये दे दिए और 2 जुलाई को फिर से 1 लाख रुपये दिए थे।

यह भी पढ़ें :  भूतनाथ के बाद फिर नया दांव: विवेक शर्मा की तीन अनोखी फिल्मों का ऐलान; पैरानॉर्मल से ब्लैक ह्यूमर तक: विवेक शर्मा के सिनेमाई विज़न की नई उड़ान

इसके बाद भी सीएमओ उससे बकाया 8 लाख रुपये मांगने लगा। मनोहर ने सीएमओ से कहा कि फिलहाल वह एक लाख रुपये का ही और इंतजाम कर पाया है। सीएमओ ने ये एक लाख रुपये लेने की भी हां कर दी। इसके बाद शिकायतकर्ता मनोहर एंटी करप्शन ब्यूरो के पास पहुंच गया और लिखित शिकायत दी।

एसीबी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएमओ के आस-पास जाल बिछा दिया और और पीड़ित को रिश्वत की रकम लेकर उसके पास भेज दिया। बीती देर रात करीब 12 बजे के कारीब पीडित सीएमओ के पास उसके सरकारी निवास पर पहुंचा और एक लाख रूपये दिए। इशारा मिलते ही तक्काल प्रभाव से एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सिविल सर्जन जय भगवान जाटान को एक लाख रूपये की रिश्वत के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

भ्रष्टाचार के आरोपी सिविल सर्जन डॉ.जय भगवान जाटान को तुरन्त ही पुलिस के हवाले कर जांच की जा रही है और सीएमओ के खिलाफ फरीदाबाद राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में केस दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें: जाने माने उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या, घात लगाए बदमाशों ने सिर में मारी गोली, 7 साल पहले बेटे का भी हुआ था मर्डर

यह भी पढ़ें: शख्स ने अनिरुद्धाचार्य से कहा – “महाराज जी, मेरी शादी नहीं हो रही”…फिर यही वीडियो बन गयी खौफनाक वारदात की वजह, अगर मान लेता अनिरुद्धाचार्य की बात तो बच जाती जान

यह भी पढ़ें: जानें कब से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा, प्रशासन की क्या है तैयारी ? कौन सा मार्ग भारी वाहनों के लिए होगा प्रतिबंधित ? पढ़िए पूरी खबर

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -