छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: दिनांक 5/6/2025 को विश्व के प्रथम आदिवासी शक्तिपीठ कोरबा में पूर्व तहसीलदार एवं शक्तिपीठ के अध्यक्ष श्री शिव नारायण सिंह कंवर जी के आकस्मिक निधन पश्चात शक्तिपीठ में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। उपरोक्त अवसर पर उनके परिवार के सभी सदस्य गण सहित उनकी धर्म पत्नी भी उपस्थिति रही । इसके अलावा आदिवासी शक्तिपीठ के संरक्षक श्री मोहन सिंह प्रधान, महासचिव श्री एमपी सिंह तंवर, श्री रघुवीर सिंह मार्को , श्री गंगा सिंह कंवर , श्री रूपेंद्र सिंह पैंकरा एवं सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष श्री सेवक राम मरावी संगठन प्रमुख श्री रमेश सिरका श्री गेंद लाल सिदार सहित भारी संख्या में जंगों रायततार मातृशक्ति संघ एवं युवा प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारी सहित कोरबा के अन्य संगठनों के पदाधिकारी एवं नागरिक उपस्थित रहे।
सभी ने उपस्थित होकर उनके नेतृत्व में सामाजिक में किए गए कार्यों को याद किया एवं परमात्मा से प्रार्थना की कि उन्हें अपने श्री चरणों में देवें सर्व प्रथम छायाचित्र पर उनकी धर्मपत्नी एवं परिवार के द्वारा पुष्पांजलि देकर श्रद्धांजलि सभा का प्रारंभ किया गया।
सभी उपस्थित अतिथियों के द्वारा उनके साथ बिताए गए पल को याद किया गया। कार्यक्रम का संचालन शक्तिपीठ के उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राज ने किया एवं समापन की घोषणा श्री गंगा सिंह कंवर के द्वारा किया गया ।

Editor in Chief