छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: छत्तीसगढ़ राज्य की रजत जयंती के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन तथा राज्य उच्च शिक्षा विभाग के तत्वावधान में श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय, कोरबा में एक गरिमामय भूतपूर्व छात्र-छात्रा मिलन समारोह का आयोजन बी.एड. हॉल में किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री जुरावन सिंह ठाकुर, प्रांत अध्यक्ष – विद्या भारती, विशिष्ट अतिथि श्री राजेन्द्र अग्रवाल, अध्यक्ष – अग्रवाल सभा कोरबा तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री सुनील जैन, अध्यक्ष – श्री अग्रसेन शिक्षण समिति कोरबा थे। वहीं, मोटिवेशनल स्पीकर श्री बलराम विश्वकर्मा विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

समारोह का शुभारंभ माँ शारदे एवं छत्तीसगढ़ महतारी के पूजन-अर्चन से हुआ। इसके पश्चात अतिथियों द्वारा प्रेरणादायक उद्बोधन प्रस्तुत किए गए। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार झा ने संस्था की उपलब्धियों और योगदानों पर प्रकाश डालते हुए छत्तीसगढ़ के विकास में महाविद्यालय की भूमिका को रेखांकित किया।

इस मिलन समारोह में बड़ी संख्या में पूर्व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। उन्होंने अपने पुराने दिनों की स्मृतियों को साझा किया तथा श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय द्वारा उनके जीवन में लाए गए सकारात्मक परिवर्तनों के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान कई भावुक क्षण भी देखने को मिले, जब पूर्व छात्र-छात्राएं अपनी स्मृतियों में खो गए।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में महाविद्यालय के वर्तमान छात्र-छात्राओं ने गीत, संगीत एवं नृत्य की सुंदर प्रस्तुतियाँ देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर अग्रवाल सभा कोरबा एवं श्री अग्रसेन शिक्षण समिति के समस्त पदाधिकारी, महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, आमंत्रित अतिथि, वर्तमान छात्र-छात्राएं एवं अन्य गणमान्यजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
यह मिलन समारोह महाविद्यालय के गौरवशाली इतिहास, समर्पित शिक्षा प्रणाली तथा छात्र-छात्राओं के साथ उसके आत्मीय जुड़ाव का सजीव प्रमाण बनकर सामने आया, जो आने वाले वर्षों में भी प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा।
कार्यक्रम का समन्वयन एवं संचालन प्रो. राजेश प्रकाश एक्का, श्री राजेन्द्र सोनी, श्रीमती चंद्रवति सेंगर, श्रीमती नीना शर्मा और सुश्री नुपुर अग्रवाल आदि प्रध्यापकों द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया तथा अंत में आभार प्रदर्शन डॉ. अन्नू सिंह ने किया।
यह भी पढ़ें: 72 घंटे में इजराइल का 6 मुस्लिम देशों पर हमला! 200 लोगों की गई जान व 1000 से अधिक घायल

Editor in Chief






