सारागांव की पावन धरा पर आयोजित ‘श्री हरिवंश महापुराण ज्ञान यज्ञ’ में सम्मिलित हुए राजा धर्मेंद्र सिंह

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
सक्ती/स्वराज टुडे: भाजपा जिला अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति मोर्चा सक्ती सभापति एवं जिला पंचायत सदस्य राजा धर्मेंद्र सिंह ने सारागांव की पावन धरा पर आयोजित ‘श्री हरिवंश महापुराण ज्ञान यज्ञ’ में सम्मिलित हुए। भाजपा जिला सक्ती के उपाध्यक्ष श्री भुवन भास्कर यादव जी एवं उनके सपरिवार द्वारा आयोजित इस दिव्य कथा में महाराजश्री का पावन आशीर्वाद और स्नेह प्राप्त कर मन अत्यंत प्रसन्न है।

इस भक्तिमय अवसर पर उपस्थित यादव परिवार के सदस्यों एवं बड़ी संख्या में पधारे श्रद्धालुओं से आत्मीय भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना। भक्ति और श्रद्धा के इस संगम ने हृदय को असीम शांति की अनुभूति कराई।” भक्ति, शक्ति और ज्ञान की इस त्रिवेणी में समस्त श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित किया।” भक्ति भाव ने इस धार्मिक अनुष्ठान को अविस्मरणीय बना दिया। श्री हरिवंश महापुराण यज्ञ कथा में उमड़ा जनसैलाब। क्षेत्र की सुख-समृद्धि हेतु किए गए इस अनुष्ठान से वातावरण भक्तिमय हो गया। साथ में समीर राठौर,धर्मजीत राठौर,चन्द्रम बरेठ,सूरज आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:16 वर्षीय किशोरी की गला दबाकर हत्या, दुर्घटना का रूप देने लाश को रेलवे ट्रैक पर फेंका, सामने आई खौफनाक वजह

यह भी पढ़ें:14 साल की लड़की नाबालिग प्रेमी संग हुई फरार….फिर शुरू हुआ रेप का खौफनाक सिलसिला, 19 दिन बाद इस हाल में मिली

यह भी पढ़ें:ट्रेन में यात्रियों की टिकट चेक कर रहे थे TTE, तभी मौके पर पहुंची GRP ने कहा-अपनी तलाशी दीजिये, फिर हो गया बड़ा खुलासा

यह भी पढ़ें :  मानिकपुर माइंस विस्तार परियोजना के नाम पर एसईसीएल प्रबंधन द्वारा पुनर्वास एवं मुआवजा नीति की खुली अवहेलना, पीड़ित ग्रामीणों की शिकायत पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने किया निर्णायक हस्तक्षेप

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -