छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: थाना सिविल लाइन रामपुर, जिला कोरबा (छ.ग.) में दर्ज अपराध क्रमांक 761/2025 के तहत एक गंभीर मामले में पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर आरोपी किशन चौहान उर्फ सोनू, पिता स्व. चैतराम चौहान, उम्र लगभग 26 वर्ष, निवासी कांशीनगर वार्ड क्रमांक 22, थाना सिविल लाइन रामपुर के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया। रिपोर्ट में बताया गया कि आरोपी द्वारा पीड़िता के साथ अलग-अलग तिथियों में जबरन दुष्कर्म किया गया
प्रकरण दर्ज होने के पश्चात पुलिस द्वारा तत्काल विवेचना प्रारंभ की गई। पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण जिला मेडिकल कॉलेज कोरबा में कराया गया, आवश्यक कथन दर्ज किए गए तथा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। विवेचना के दौरान पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर आरोपी की तलाश की गई।
दिनांक 22.01.2026 को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी अपने ससुराल क्षेत्र में मौजूद है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपराध करना स्वीकार किया। आरोपी का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया एवं आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूर्ण की गई।
दिनांक 22.01.2026 को आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
यह भी पढ़ें: रशियन हॉस्टल के पास लोहे का पुल काटकर चोरी करने वाले आरोपियों को कोरबा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Editor in Chief






