छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पाथा में आयोजित 53 वां राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य समापन फाइनल मुकाबले के साथ संपन्न हुआ इस प्रतियोगिता में जिले सहित आसपास के क्षेत्र से तीन दर्जनों से अधिक टीमों ने भाग लेकर खेल कौशल अनुशासन और खेल भावना का शानदार प्रसाद प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला राल एवं गुर्रु मुढ़ा टीम के बीच खेला गया दर्शकों से खचाखच भरी मैदान में खेले गए कड़े और रोमांचक फाइनल में रॉल टीम ने जीत दर्ज कर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया विजेता टीम राल को 12001रू नगद एवं शील्ड सहित जबकि उपविजेता टीम गुर्रुमूड़ा को 7001 रुपए नगद एवं शील्ड प्रदान की गई तीसरा स्थान आने वाले नवापारा टीम को ₹5000 का पुरस्कार दिया गया ।वहीं चौथा पुरस्कार मेजबानी करने वाले टीम को 3001 प्रदान किया गया प्रतियोगिता में सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली प्रथम चार टीमों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया जिससे खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन हुआ ।

इसके अतिरिक्त बेस्ट रेडर, बेस्ट केचर , बेस्ट ऑलराउंडर और उत्कृष्ट निर्णायकों का सहयोग करने वाले को पुरस्कार प्रदान किया गया उद्घाटन एवं समापन समारोह में क्षेत्र के जनपद सदस्य ग्राम पंचायत के वर्तमान एवं पूर्व सरपंच उप सरपंच,विद्यालयों के प्रमुख शिक्षकगण, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,मितानिने एवं सैकड़ो की संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे उपस्थित अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें पुरस्कार व प्रमाण प्रदान किए गए और कहां की जीवन में हार जीत होते रहता है

जीतने पर ज्यादा खुशी नहीं और हारने पर ज्यादा दुखी नहीं होना चाहिए क्योंकि एक टीम को जीतना है और एक टीम को हारना है कबड्डी जैसे पारंपरिक खेल युवाओं में शारीरिक सुन्दरता, अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है ग्रामीण अंचलों में ऐसे आयोजनो से प्रतिभाओं को मंच मिलता है और खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलता है इस सफल आयोजन में मंच संचालन परमेश्वर सिंह, चतुरपाल ,हरि सिंह, जितेंद्र पाल,दीपक पटेल आदि ने किया प्रतियोगिता को सफल बनाने में लाइन डेकोरेशन में गोवर्धन, अजय,मुकेश, कोषाध्यक्ष प्रदीप श्याम व रमेश, राकेश, धर्मेंद्र ,गोलू ,दुर्गेश,दिलराखन, कुलदीप अरुण आदित्य आशीष सूरज, गौरव ,उमेश ,आयुष ,सागर,राहुल विनोद, अमित, मुकेश, देवेंद्र, कार्तिक सोनी, जयपाल सहित ग्राम वासियों का विशेष योगदान रहा तीन दिन चले इस खेल महोत्सव का समापन खेल भावना अनुशासन और सौहार्द की संदेश के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ।
यह भी पढ़ें: बाल संप्रेषण गृह से 16 वर्षीय अपचारी बालक खिड़की की रॉड तोड़ हुआ फरार, सुरक्षा व्यवस्था पर फिर उठे सवाल
यह भी पढ़ें: OMG: 50 साल से नहीं सोया ये शख्स, इन्हें चोट का भी नहीं होता अहसास, क्या कहता है मेडिकल साइंस ?

Editor in Chief






