छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा SP ने कटघोरा थाने में पदस्थ एक सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है । बताया जा रहा है कि एक महिला ने सब इंस्पेक्टर पर छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए थे । महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में अपराध पंजीबद्ध किया, वहीं प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से सब-इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक यह मामला कटघोरा थाना क्षेत्र का है। पीड़ित महिला ने पुलिस अधिकारियों को लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया कि कटघोरा थाना में पदस्थ सब-इंस्पेक्टर एस.के.कोसरिया ने उसके साथ अशोभनीय व्यवहार किया और छेड़छाड़ की। महिला की शिकायत सामने आते ही वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिक जांच कराई। जांच में प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए जाने पर संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया। वही इस पूरे मामले पर कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने सब इंस्पेक्टर एस.के. कोसरिया को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है ।
यह भी पढ़ें: पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की पहल से स्याहीमुड़ी–रामनगर मार्ग खुला, ग्रामीणों को मिली बड़ी राहत
यह भी पढ़ें: OMG: 50 साल से नहीं सोया ये शख्स, इन्हें चोट का भी नहीं होता अहसास, क्या कहता है मेडिकल साइंस ?
यह भी पढ़ें: झूठ बोलकर घर से निकला बेटा, प्रयागराज में बन गया संन्यासी; फिर ढूंढते हुए जब मां प्रयागराज पहुंची ….

Editor in Chief






