‘सोने-चांदी की दुकानों में बुर्का और नकाब के साथ एंट्री बैन’, पूरे प्रदेश में लागू होगा फैसला, कोरबा के सराफा व्यवसायियों ने भी फैसले का किया स्वागत

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
रायपुर-कोरबा/स्वराज टुडे: छत्तीसगढ़ में अब किसी भी सोने-चांदी की दुकान में बुर्का, नकाब या घूंघट पहनकर जाने वालों को एंट्री पर रोक लगा दी गई है। बुधवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश सर्राफा एसोसिएशन ने मीटिंग के बाद यह फैसला लिया है। बैठक में यह भी तय किया गया है कि हेलमेट पहनकर आने वाले पुरुषों और महिलाओं को भी दुकान में एंट्री नहीं दी जाएगी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश सर्राफा एसोसिएशन ने यह फैसला लगातार हो रही लूट को देखते हुए लिया है। हाल ही में गरियाबंद जिले के नवापारा-राजिम में सर्राफा कारोबारी से करोड़ों रुपये की लूट की गई थी।

IMG 20260114 23491544 IMG 20260114 23490160

क्यों लिया फैसला

बैठक में एसोसिएशन ने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि जिस तरह से सोने-चांदी के कीमतों में वृद्धि हो रही है उसे देखकर लग रहा है कि आने वाले समय में चोरी और लूट की घटनाएं और बढ़ सकती हैं। ऐसे में पहचान छिपाकर आने वालों को दुकानों में एंट्री नहीं दी जाएगी। एसोसिएशन का कहना है कि इस तरह की लूट की घटनाओं में पुलिस घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज देखती है लेकिन चेहरा छिपाकर रखने के कारण उनकी पहचान नहीं हो पाती है।

प्रदेश अध्यक्ष ने दी जानकारी

छत्तीसगढ़ प्रदेश सर्राफा एसोसिएशन ने कहा कि सोने-चांदी की खरीदी करने दुकान में आने वाले कस्टमर अपनी पहचान नहीं छिपाएं। सराफा एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कमल सोनी ने बताया कि यह फैसला लिया गया है कि कोई भी कस्टमर जो घूंघट, बुर्का या हेलमेट पहनकर दुकान में आता है उसे प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन के इस फैसले को पूरे छत्तीसगढ़ के सोने-चांदी का कारोबार करने वाले व्यवसायी पालन करेंगे।

यह भी पढ़ें :  उपमुख्यमंत्री अरुण साव को ज्ञापन दिया गया बिलासपुर प्रेस क्लब का चुनाव विधिसम्मत नहीं हुआ

गरियाबंद में हुई थी लूट

गरियाबंद के नवापारा राजिम में सोने-चांदी की बड़ी लूट को अंजाम दिया गया था। यहां बदमाशों ने करीब एक करोड़ रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवर चोरी कर फरार हो गए थे। इस घटना से प्रदेश भर के सोने-चांदी का कारोबार करने वाले व्यापारियों में असुरक्षा का माहौल है। इसी घटना के बाद यह फैसला किया गया है।

IMG 20260114 23483781 IMG 20260114 23483283
जिला सराफा संघ कोरबा के अध्यक्ष रामकुमार सोनी और अनोपचन्द तिलोकचंद ज्वेलर्स के संचालक विपुल अग्रवाल ने इस निर्णय की सराहना करते हुए ये भी कहा कि ये फैसला सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया है । इसमें ग्राहकों को बुरा मानने की जरूरत नहीं है।

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -