छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: शहर की व्यावसायिक दुकानों एवं कॉम्प्लेक्सों में लगातार अग्नि सुरक्षा नियमों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है, जिसका गंभीर परिणाम सोमवार की सुबह लगभग 6 बजे देखने को मिला। एस.एस. प्लाजा, कोरबा स्थित पद्मिनी ज्वेलर्स और बालाजी स्टील दुकान में भीषण आग लग गई, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। जानकारी के मुताबिक पहले पद्मिनी ज्वेलर्स में आग लगी, इसके बाद बाजू में संचालित बालाजी स्टील की दुकान भी इसकी चपेट में आ गयी। उधर सूचना मिलने पर DSPM के अग्निशमन विभाग की दमकल टीम को मौके पर बुलाया गया, जिनकी तत्परता से आग पर काबू पाया जा सका। सौभाग्यवश किसी प्रकार की जनहानि नहीं तो हुई, लेकिन दुकान संचालकों को भारी आर्थिक क्षति की आशंका जताई जा रही है।
उल्लेखनीय है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। इसके पूर्व भी शहर के विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में आग लगने की घटनाएं घटित हो चुकी हैं। इसके बावजूद अधिकांश दुकानों में अग्नि सुरक्षा उपकरणों की अनुपलब्धता, आपातकालीन निकास मार्गों का अभाव, अव्यवस्थित विद्युत वायरिंग एवं ज्वलनशील सामग्री का अनुचित भंडारण धड़ल्ले से किया जा रहा है।
प्रशासन एवं संबंधित विभागों द्वारा समय-समय पर निर्देश जारी किए जाने के बावजूद इन नियमों का पालन नहीं किया जाना अत्यंत चिंताजनक है। यदि समय रहते सख्त निरीक्षण एवं प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई, तो भविष्य में कोई बड़ी एवं अपूरणीय दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता।
अतः संबंधित प्रशासन, नगर निगम एवं अग्निशमन विभाग से यह मांग की जाती है कि शहर के समस्त व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की तत्काल जांच कर अग्नि सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाए, तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाए, जिससे जन-धन की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
धनेश कुमार सिंह
अधिवक्ता, कोरबा (छत्तीसगढ़)

Editor in Chief






