26 साल के अनुराग द्विवेदी के पास लैंबोर्गिनी, BMW, फरारी कार और दुबई में की शादी! उन्नाव के इस लड़के के घर अब पहुंची ED

- Advertisement -

उत्तरप्रदेश
उन्नाव/स्वराज टुडे: उन्नाव के भितरेपार खजूर गांव में गुरुवार की सुबह सड़कें शांत थीं. फिर एकाएक सन्नाटे को चीरते हुए 6 गाड़ियों की गांव में दस्तक हुई. किसी को भनक तक नहीं थी कि गाड़ियों में ED (प्रवर्तन निदेशालय) के 14 अफसर बैठे हुए हैं.

ED की टीम गांव में 26 साल के युवक घर पर छापा मारने आई थी. इस युवक का नाम अनुराग द्विवेदी है. इसकी कहानी भी किसी बॉलीवुड फिल्म की स्क्रिप्ट से कम नहीं है. कम उम्र में बेशुमार पैसा कमाने वाले अनुराग द्विवेदी ने बैटिंग एप और टेलीग्राम चैनलों के जरिये ऑनलाइन क्रिकेट प्रिडिक्शन की ऐसी दुनिया बसा दी जहां देखते ही देखते करोड़ों का लेनदेन होने लगा.

26 साल की उम्र और BMW, फरारी से लेकर लेम्बोर्गिनी जैसी महंगी गाड़ी उसके गैराज में खड़ीं थीं. उसकी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर बड़े क्रिकेटरों और सोनू सूद जैसे फिल्मी सितारों के साथ तस्वीरें भी मौजूद हैं.

उन्नाव के लड़के ने दुबई जाकर की थी शादी, मेहमानों को अपने खर्चे पर बुलाया

अनुराग की जिंदगी में ग्लैमर का तड़का तब लगा जब बीते 22 नवंबर 2025 को उसने अपनी शादी दुबई में आयोजित की. चर्चा है कि उसने अपने रिश्तेदारों को हवाई जहाज से दुबई ले जाने और लाने का पूरा खर्च खुद उठाया था. सूत्रों की मानें तो अब खबर यह भी है कि उसने दुबई की नागरिकता ले ली है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है. इसी इंटरनेशनल कनेक्शन और आय से अधिक संपत्ति के शक ने ईडी के कान खड़े कर दिए.

गन हाउस से लेकर मेडिकल स्टोर तक ED ने डाली दबिश

जब ईडी की टीम ने अनुराग और उसके चाचा नपेंद्र नाथ के ठिकानों पर धावा बोला, तब अनुराग घर पर मौजूद नहीं था. अधिकारियों ने न सिर्फ घर, बल्कि उसके मेडिकल स्टोर और गन हाउस पर भी छापा मारा. घंटों से चल रही इस छापेमारी में बैंक अकाउंट्स खंगाले जा रहे हैं. 10 घंटे से ज्यादा बीत चुके हैं लेकिन ईडी की टीम अभी भी सुराग तलाशने में जुटी है. क्या आने वाले समय अनुराग की दिक्कतें बढ़ेंगी इसका जवाब वक्त ही देगा.

यह भी पढ़ें :  148 लोगों की मौत, 170 से अधिक घायल; जानबूझकर उखाड़ दी थी पटरी! ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस पलटाने वाले आरोपी को हाई कोर्ट से जमानत मिलने पर SC हुआ सख्त

यह भी पढ़ें: गलत कमरे का दरवाजा खटखटाने की महिला को मिली इतनी बड़ी सजा! 3 लोगों ने खींचकर किया सामूहिक बलात्कार, जाने पूरा मामला

यह भी पढ़ें: हाथियों ने ली पुनः एक ग्रामीण की जान, दो दिन में तीन मौतें, वन विभाग की निष्क्रियता आई सामने

यह भी पढ़ें: सायबर ठगों के अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट का पर्दाफाश, फर्जी ऐप के जरिये दिल्ली के CA को 47 लाख का लगाया था चुना, अगर आपके मोबाइल पर भी हों ये 14 ऐप्स तो कर दें तुरंत डिलीट

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -