इंश्योरेंस के 2 करोड़ के लिए करा दी बेटे की हत्या, वकील दोस्त के साथ मिलकर बनाया ऐसा प्लान, पुलिस का भी चकरा गया सिर

- Advertisement -

उत्तरप्रदेश
मुरादाबाद/स्वराज टुडे: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में, एक पिता ने इंश्योरेंस के पैसे क्लेम करने के लिए अपने ही बेटे का मर्डर करवा दिया। पुलिस का कहना है कि उसने इस जुर्म के लिए कॉन्ट्रैक्ट किलर्स को 3.5 लाख रुपये दिए थे। मर्डर के बाद, बॉडी को एक्सीडेंट दिखाने के लिए सड़क किनारे फेंक दिया गया।

दोस्त के साथ मिलकर बेटे के मर्डर का बनाया प्लान

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विक्टिम, अनिकेत शर्मा, संभल का रहने वाला था और उसके पास 2.10 करोड़ रुपये की एक्सीडेंटल इंश्योरेंस पॉलिसी थी। पुलिस के मुताबिक, वह बेरोजगार था। जांच करने वालों का कहना है कि अनिकेत के पिता, बाबू राम शर्मा ने अमरोहा के एक वकील दोस्त के साथ मर्डर का प्लान बनाया था।

रिपोर्ट के अनुसार वह कथित तौर पर अनिकेत को नौकरी दिलाने के बहाने मुरादाबाद लाया, जहां उसे मारकर सड़क किनारे छोड़ दिया।पुलिस को शुरू में लगा कि यह एक एक्सीडेंट का मामला है, लेकिन पोस्ट-मॉर्टम रिपोर्ट के बाद मामला बदल गया। रिपोर्ट में मर्डर का पता चला। जब पिता से पूछताछ की गई, तो पूरे साजिश का खुलासा हो गया।

मुरादाबाद पुलिस ने अनिकेत के पिता और तीनों कॉन्ट्रैक्ट किलर्स को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस टीमें मास्टरमाइंड वकील और उसके साथी की तलाश में रेड कर रही हैं। दरअसल, 16 नवंबर को मुरादाबाद के कुंदरकी में एक युवक की लाश मिली थी। शुरुआती जांच में लगा कि यह एक्सीडेंट का मामला है। लेकिन, जब पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराया तो पता चला कि युवक की हत्या किसी भारी चीज से सिर पर वार करके की गई थी।

यह भी पढ़ें :  बालको में जिला स्तरीय मॉक ड्रिल का सफल आयोजन

रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो युवक की पहचान अनिकेत शर्मा (30) के तौर पर हुई, जो बाबू राम शर्मा (50) का बेटा था। बाबू राम संभल के बहजोई की दुर्गा कॉलोनी में रहते हैं। पुलिस ने अनिकेत के घरवालों को बुलाकर लाश उन्हें सौंप दी। जब पुलिस ने अनिकेत के पिता बाबू राम से पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा होने की बात कही। तब भी बाबू राम पुलिस की बात को नकारते रहे और कहते रहे कि यह एक्सीडेंट है।

पुलिस को बाबू राम पर था शक

बाबू राम ने पुलिस से कहा – कोई मेरे बेटे को क्यों मारेगा? उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। उसे मारकर किसी को क्या मिलेगा? यह तो बस एक एक्सीडेंट है। इसी बयान के चलते पुलिस को बाबू राम पर शक हो गया था। पुलिस ने जांच जारी रखी। पता चला कि मरने वाले अनिकेत के पास 2.10 करोड़ रुपये की एक्सीडेंटल इंश्योरेंस पॉलिसी थी। बाबू राम यह बात पुलिस से छिपा रहा था।

रिपोर्ट के अनुसार जब पुलिस ने बाबू राम को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह टूट गया। उसने पुलिस को बताया कि अनिकेत शराब पीकर रोज घर पर हंगामा करता था। मैं उसके बर्ताव से बहुत परेशान था। इस बीच, मैंने अपने वकील दोस्त आदेश कुमार को अपने बेटे के बर्ताव के बारे में बताया। वह अमरोहा में नौगावां सादात के रतनपुर गांव में रहता है। उसने मेरे बेटे के लिए एक पक्का हल बताया।

ऐसे रची गयी हत्या की साजिश

फिर 2 जनवरी, 2024 को आदेश ने HDFC बैंक में अनिकेत का बैंक अकाउंट खुलवाया। टाटा कंपनी से 2.10 करोड़ का इंश्योरेंस करवाया। हालांकि, उसने मुझे बताया कि उसने सिर्फ 25 लाख का इंश्योरेंस करवाया है। इस बीच, मैं लूट के एक केस में जेल चला गया। मेरे जेल जाने के बाद भी आदेश इंश्योरेंस का प्रीमियम भरता रहा। जब मैं जमानत पर बाहर आया तो वकील ने मुझे बेटे अनिकेत की हत्या के लिए उकसाया।

यह भी पढ़ें :  बालको में ‘उत्कृष्ट उत्पादन सम्मान' समारोह का आयोजन, 528 कर्मचारी हुए सम्मानित

25 लाख पाने के लालच में बेटे की 3.5 लाख में दे दी सुपारी

पुलिस पूछताछ में बाबू राम ने बताया- आदेश ने मुझसे कहा था कि अगर तुम अपने बेटे की हत्या करवा दोगे तो तुम्हें इंश्योरेंस के 25 लाख रुपये मिलेंगे। क्लेम के लालच में बेटे की हत्या का प्लान बनाया। उसने रामपुर के शाहबाद थाना क्षेत्र के नटियाखेड़ा निवासी असलम उर्फ ​​सुल्तान को साढ़े तीन लाख रुपये में बेटे की सुपारी देकर हत्या करवा दी।

असलम ने अपने साथी तहब्बुर मेवाती और रामपुर के शाहबाद रुस्तमपुर निवासी साजिद के साथ मिलकर अनिकेत के सिर पर रॉड मारकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को हादसे का रूप देने के लिए कुंदरकी में फेंक दिया। एसपी ग्रामीण कुंवर आकाश ने बताया- अनिकेत के पिता बाबू राम शर्मा और तीनों भाड़े के हत्यारों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: होटल के कमरे में युवती की हत्या कर फरार हो गया था प्रेमी, कोतवाली पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर किया गिरफ्तार, सामने आई हत्या की ये वजह ….

यह भी पढ़ें: सुसाइड के 27 दिन बाद आया शराब करोबारी का शॉकिंग वीडियो, सहायक आबकारी आयुक्त मंदाकिनी दीक्षित पर बड़ा आरोप, मचा हड़कंप

यह भी पढ़ें: फेरे से ठीक पहले मौके पर पहुंच गई पहली पत्नी, पुलिस और वकील को देख मंडप छोड़कर भागा दूल्हा, सन्न रह गए दुल्हन के परिजन

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -