गोलगप्पा खाने महिला ने खोला अपना मुँह, लेकिन फिर नहीं हुआ बंद, खुले में ही जबड़ा हो गया लॉक, डॉक्टर भी रह गए दंग

- Advertisement -

उत्तरप्रदेश
औरैया/स्वराज टुडे: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के गोरी किशनपुर गांव से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने लोगों और डॉक्टरों दोनों को हैरान कर दिया है। गोलगप्पा (फुचका/पानी पूरी) खाते समय एक 42 वर्षीय महिला का जबड़ा विस्थापित (Dislocated Jaw) हो गया, जिससे उनका मुंह खुला का खुला रह गया। महिला को तेज दर्द और घबराहट के बीच आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया।

खबरों के मुताबिक, इनकला देवी औरैया घूमने गई थीं। एक दुकान पर गोलगप्पा खाने के दौरान अचानक उनके जबड़े की हड्डी टूट गई या विस्थापित हो गई, जिससे उनका मुंह बंद करने का प्रयास विफल रहा।

महिला की रिश्तेदार सावित्री देवी ने बताया, ‘बस एक झटके में हुआ. पहले तो लगा हंसी-मजाक है, फिर देखा कि दीदी दर्द से रो रही हैं और मुंह बंद नहीं हो रहा. हम लोग दौड़कर अस्पताल भागे।

डॉक्टर भी रह गए दंग!

जिला अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉ. मनोज कुमार ने बताया, मरीज का जबड़ा पूरी तरह डिस्लोकेट हो चुका था। हमने कई बार मैनुअल रिडक्शन की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। आखिरकार सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर कर दिया। ऐसा केस मैंने पहले कभी नहीं देखा।

महिला की बिगड़ती हालत को देखते हुए, उन्हें बेहतर इलाज के लिए सैफी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहां विशेषज्ञ डॉक्टरों ने उनके विस्थापित जबड़े (Temporomandibular Joint) को फिर से सही स्थिति में लाने के लिए घंटों काम किया।

इन बातों का रखें ख्याल

वहीं ऐसे लोगों को डॉक्टरों ने सलाह भी दी है। जिन लोगों को लगता है कि हमारे जबड़े में दर्द रहता है। मुंह पूरा नहीं खुलता है तो ऐसे लोगों को जबरदस्ती मुंह नहीं खोलना चाहिए। आराम से करना चाहिए जैसे कि खाना खाना है या कोई चीज खानी है तो आराम से खानी चाहिए।

यह भी पढ़ें :  तीन अपचारी बालक संप्रेक्षण गृह से हुए फरार, एक आया वापस, दो अन्य की पुलिस कर रही है तलाश, पूर्व से फरार 4 अपचारी बालक का अब तक नहीं मिला है कोई सुराग, महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े स्वयं पहुंची बाल सुधार गृह

इस अचानक हुई समस्या के बाद परिजन दहशत में हैं। इनकला देवी अब भी सही ढंग से मुंह बंद नहीं कर पा रही हैं और लगातार दर्द की शिकायत कर रही हैं। डॉक्टरों का मानना है कि इस तरह की स्थिति में तेजी से मुंह खोलने या बड़े आकार का खाद्य पदार्थ एक ही बार में खाने पर जबड़ा डिसलोकेट होने की संभावना रहती है।

यह भी पढ़ें: दूल्हा मंडप में करता रहा इंतजार, दुल्हन लेकर नहीं पहुंचे परिजन, पूछताछ हुई तो हुआ बड़ा खुलासा

यह भी पढ़ें: बारात में उड़ाए गए नोट उठा रहा था झुग्गी बस्ती का मासूम साहिल, गुस्साए CISF के जवान ने सिर पर गोली मारकर कर दी हत्या

यह भी पढ़ें: सिम निकालते ही बंद हो जाएंगे WhatsApp जैसे मैसेजिंग ऐप, सरकार ने दिए सख्त आदेश, कंप्यूटर पर हर 6 घंटे में होगा ऑटो लॉगआउट

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -