छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कल 30 नवंबर दिन रविवार को सुबह 7 बजे घंटाघर चौक से न्यू कोरबा हॉस्पिटल तक भव्य वॉकथॉन आयोजित किया जाएगा।
न्यू कोरबा हॉस्पिटल के ग्रुप निदेशक डॉ. शोभराज चंदानी ने कहा कि स्वस्थ समाज की शुरुआत स्वस्थ व्यक्ति से होती है। उन्होंने नागरिकों से परिवार सहित वॉकथॉन में शामिल होकर इस मुहिम को मजबूती देने का आग्रह किया।
डॉ. चंदानी के अनुसार, कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को रोजमर्रा की जिंदगी में शारीरिक सक्रियता अपनाने, स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने और सकारात्मक जीवनशैली को बढ़ावा देना है। डॉ. चंदानी ने बताया कि वॉकाथन के समापन पर न्यू कोरबा हॉस्पिटल में प्रतिभागियों का नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शुगर, बीपी व जनरल एक्ज़ामिनेशन किया जाएगा। आयोजकों ने अधिक से अधिक नागरिकों की सहभागिता को कार्यक्रम की सफलता की कुंजी बताया है। वही वाकाथन में पहले पहुंचने वाले 300 प्रतिभागियों को टी-शर्ट प्रदान किया जायेगा।
यह भी पढ़ें: अपने खेत की रखवाली कर रहे किसान दंपति को हाथियों ने उतारा मौत के घाट, ग्रामीणों में भारी दहशत
यह भी पढ़ें: देशभर में स्लीपर बसों को लेकर बड़ा फैसला, मानवाधिकार आयोग ने सभी राज्यों को दिया निर्देश
यह भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले अपने होने वाले दामाद संग फरार हुई सास, ताकती रह गई दुल्हन बनने वाली बेटी !

Editor in Chief






