छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा-पश्चिम में प्रगति नगर के श्रमवीर स्टेडियम में दीपका प्रीमियर लीग (डीपीएल) नए साल में 1 जनवरी से शुरू होगी। इसी के मद्देनजर सांस्कृतिक स्नेह मिलन भवन प्रगति नगर में डीपीएल टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन कार्यक्रम हुआ।
मुख्य अतिथि कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने ई-ऑक्शन प्रक्रिया का शुभारंभ किया। दीपका प्रीमियर लीग क्रिकेट स्पर्धा में 6 टीमें हिस्सा लेगी। स्पर्धा के आयोजन का यह दूसरा वर्ष है, जिसमें राठौर रॉयल, आकाश वॉरियर्स, सोनू हरिकेन्स, प्रगति लायंस, तिवरता टाइटंस व रुद्र सुपर किंग्स हिस्सा लेंगे। विजेता टीम को 1 लाख रुपए व उप विजेता टीम को 71 हजार रुपए इनाम में दिए जाएंगे। स्पर्धा का उद्देश्य युवाओं को खेल से जोड़ना और स्वस्थ व सकारात्मक दिशा प्रदान करना है। इससे आने वाले समय में कोयलांचल क्षेत्र से क्रिकेट की नई प्रतिभा सामने आएगी।
यह भी पढ़ें: अब उत्तराखंड में मिला ‘बारूद का सामान’, अल्मोड़ा के स्कूल परिसर की झाड़ियों में छिपा कर रखा था

Editor in Chief






