छत्तीसगढ़ रजक कार्ड बोर्ड के अध्यक्ष प्रह्लाद रजक (छ.ग. राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) का गरिमामय आगमन कोरबा में, किया गया आत्मीय स्वागत

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: छत्तीसगढ़ रजक कार्ड बोर्ड के अध्यक्ष प्रह्लाद रजक (छ.ग. राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) का गरिमामय आगमन कोरबा के पंचवटी विश्राम गृह हुआ। जिले में प्रथम उनके आगमन पर बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने गरिमामय एवं आत्मीय स्वागत किया गया l

IMG 20251121 WA0064 IMG 20251121 WA0068

बैठक में प्रह्लादक रजक ने समाज की एकता और युवाओं की सक्रिय भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि समाज के हितों और भविष्य की दिशा तय करना में युवा शक्ति सबसे अहम है। समाज में अलग-अलग फिरकी में बंटे लोगों को एक समाज एक संगठन के साथ एकता का संदेश दिया इसी क्रम में आगामी कार्यक्रम के आदर्श पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में युवा-युवती परिचय सम्मेलन, युवा-युवावती नामांकन पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही, खेल कूद कार्यक्रम को बढ़ावा देने एवं आने वाले समय में वार्षिक सम्मेलन सहित अन्य कार्यक्रम को भव्य तरीके से आयोजित करने की तैयारी पर भी सहमति बनी।

IMG 20251121 WA0067

उन्होंने युवाओं से अनुरोध किया कि समाज के प्रत्येक कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहें, ताकि समाज की एकता और जिले का संदेश पूरे क्षेत्र में रहे। प्रह्लाद रजक ने यह भी कहा कि समाज के युवाओं को शिक्षा, रोजगार और खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठाएं।

पप्पू गार्डन रशियन हॉस्टल के पास बन रहे सर्व धोबी समाज के भवन का भी निरीक्षण किये और आगामी दिनों में भव्य उद्घाटन और राज्य स्तरीय भव्य कार्यक्रम करने के लिए कहा l

इस अवसर पर भाजपा शासन की जनकल्याणकारी मंजूरी को राजकार बोर्ड के माध्यम से धोबी समाज तक पहुंचने के लिए सदैव समर्पित रहेंगे, ताकि प्रत्येक परोपकारी परिवार को लाभ मिल सके।
कार्यक्रम में धोबी समाज के पदाधिकारी मिलाप बरेठ, पुरुषोत्तम बरेठ, संतोष बरेठ, गिरधारी बरेठ, अर्चना रुझिना, प्रदीप, दर्शन रजक, मनोज रजक, राजाराम निर्मलकर, राजेश, बबलू, विकास निर्मलकर विक्की, बिहारी रजक, महेंद्र,
संतोष कर्ष गुरुजी, रामनारायण निर्मलकर, प्रवीण रजक ,अमित निर्मलकर , मिलाप बरेठ, प्रदीप, रामनाथ बरेठ, सुरेंद्र कुमार ,गोपेश्वर , टी आर बरेठ,राजेश कर्ष, बिसाहू रजक , गिरधारी बरेठ, सदानंद बरेठ, लक्ष्मी , पूरण कर्ष, रामेश्वर रजक , विष्णु प्रसाद बरेठ, दिगम्बर लाल कर्ष, दीनानाथ निर्मलकर , डी आर बरेठ राजाराम निर्मलकर ,दर्शन कुमार रजक ,दिनेश बरेठ, मनोज रजक , संतोष कुमार बरेठ, गिरधारी रजक , नरेंद्र कुमार ,लकेश्वर कर्ष , रमेश बरेठ ,नंदकुमार बरेठ, समारुलाल बरेठ, अभिषेक कर्ष,मुकुल कर्ष , राम गोविन्द बरेठ हिमांशु कर्ष सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थि रहे!

यह भी पढ़ें :  फोरम द्वारा अमेजन को पीड़ित ग्राहक को नया लैपटाप देने अथवा उसके समतुल्य राशि देने का आदेश, शिकायतकर्ता की ओर से अधिवक्ता धनेश कुमार सिंह ने की पैरवी, जानें क्या है पूरा मामला

यह भी पढ़ें:;शिक्षकों को ‘आवारा कुत्तों’ की गिनती का जिम्मा! क्या सरकार इसी तरह शिक्षा और सम्मान की रक्षा करेगी? रोटरी क्लब अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी ने जताया गहरा खेद

यह भी पढ़ें:;छोटे से गाँव की बड़ी उड़ान : किसान परिवार की बेटी सीमा ने PSC में रच दिया इतिहास, बेटियों के सपनों को मिली नई दिशा

यह भी पढ़ें:;SIR फॉर्म भरते समय साइबर ठगी से सतर्क रहें,सुरक्षित रहें…..मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने की छत्तीसगढ़ के नागरिकों को OTP धोखाधड़ी से बचने की अपील

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -