कोलकाता/स्वराज टुडे: पश्चिम बंगाल में SIR के बीच अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के मतदाता सूची में शामिल होने के दर्जनों मामले का खुलासा होना शुरू हो गया है। बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले चुनाव आयोग द्वारा शुरू किए गए विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान को लेकर विपक्ष ने गंभीर आपत्तियाँ जताई थीं।
उनका आरोप था कि आयोग इस प्रक्रिया के नाम पर उनके समर्थकों के नाम मतदाता सूची से हटाने की कोशिश कर रहा है। आयोग ने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज किया और सबूत पेश करने की चुनौती तक दी। मामला अब सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में है।
इसी बीच आयोग ने बिहार के बाद उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और अन्य राज्यों में भी SIR लागू कर दिया, जिसके कारण राजनीतिक बहस और तेज हो गई है। खासकर पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस प्रक्रिया को ‘संदिग्ध’ बताते हुए इसके खिलाफ मुखर हैं, लेकिन दूसरी ओर SIR के दौरान कई ऐसे उदाहरण सामने आ रहे हैं, जिन्होंने इसकी प्रासंगिकता को मजबूती दी है।
अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के मतदाता सूची में शामिल होने के दर्जनों मामलों का खुलासा होना शुरू हुआ है और इन लोगों द्वारा वोटर कार्ड हासिल करने के चौंकाने वाले तरीके भी सामने आए हैं। सबसे ताजा मामला हावड़ा जिले के उलूबेरिया ब्लॉक-2 के श्रीरामपुर क्षेत्र से आया है, जहाँ दो बांग्लादेशी नागरिकों ने मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए अपने ससुर का नाम अब्बू के रूप में दर्ज कराया।
मोहम्मद खलील ने क्या बताया?
एक आरोपित मोहम्मद खलील मुल्ला ने स्वीकार किया कि वह मूल रूप से बांग्लादेश का निवासी है और करीब 35 वर्ष पहले भारत आया था। यहाँ आकर वह अलग-अलग जगहों पर रहने के बाद श्रीरामपुर में बस गया और स्थानीय महिला से निकाह कर लिया।
इसके बाद उसने 2023 में वोटर कार्ड बनवाया और जहाँ अब्बू का नाम लिखा जाना चाहिए, वहाँ अपने ससुर का नाम लिख दिया। उसकी बीवी रहिला बेगम का कहना है कि उसे इस हेरफेर की जानकारी नहीं थी। स्थानीय लोगों के अनुसार, शेख रिजाजुल मंडल नाम के व्यक्ति ने भी यही तरीका अपनाया।
इन खुलासों के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया है और निवासी प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की माँग कर रहे हैं। इन घटनाओं ने SIR प्रक्रिया को लेकर चल रही राजनीतिक बहस के बीच मतदाता सूची में घुसपैठ और फर्जीवाड़े की वास्तविकता को भी उजागर किया है।
यह भी पढ़ें: जम्मू में कश्मीर टाइम्स के ऑफिस पर SIA का छापा, ग्रेनेड के 3 लीवर, AK-47 के कारतूस मिले, पुलिस कार्रवाई जारी
यह भी पढ़ें: फिर एक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, बेटियों ने खोली अपनी माँ की पोल

Editor in Chief






