छत्तीसगढ़P
कोरबा/स्वराज टुडे: आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राहुल योगराज टिकरिया जी का प्रथम कोरबा नगर आगमन पर सीएसईबी चौक पर जोरदार स्वागत किया गया उनके प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद प्रथम कोरबा नगर आगमन था जिनका स्वागत पूर्व के पाली से होते हुए भाजपा जिला कार्यालय में आकर समाप्त हुआ सीएसईबी चौक पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य श्री सुभाष कुमार राठौर जी, संजय मानिकपुरी जी, पिंकू रंजन जी के नेतृत्व में भव्य आतिशबाजी के साथ जोरदार स्वागत किया गया ।

स्वागत करने वालों में धनंजय चौहान, सनी सिंह, निहाल सोनी, विवेक राजवाड़े, बसंत बैरागी, बंटी साहू, सूर्यकांत वर्मा, पार्षद अजय गौड़, लक्ष्मण श्रीवास, राकेश वर्मा, और अनेक युवा मोर्चा के एवं महिला मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित होकर स्वागत किया गया।
यह भी पढ़ें: आगरा में जिस लड़की का रेप हुआ आरोपी के वकील ने उसे शराब पिला फिर किया रेप! भागने के चक्कर में पैर भी टूटा

Editor in Chief




















