पार्षद नरेंद्र देवांगन ने गौरी-गौरा पूजन में सम्मिलित होकर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: स्थानीय ,मानस नगर,जेलगाँव बस्ती एवं बालकों चेक-पोस्ट,बेलगिरी बस्ती में आयोजित गौरी-गौरा पूजन कार्यक्रम में नगर निगम कोरबा के पार्षद एवं जिला महामंत्री भाजपा युवा मोर्चा कोरबा श्री नरेंद्र देवांगन ने सम्मिलित होकर भगवान भोलेनाथ एवं माता पार्वती जी की प्रतिमूर्ति का श्रद्धा एवं भक्ति भाव से पूजन-अर्चन किया।

IMG 20251105 WA0027

IMG 20251105 WA0031इस अवसर पर श्री देवांगन ने समस्त जिले एवं प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि, उत्तम स्वास्थ्य एवं मंगलमय जीवन की कामना करते हुए कहा कि —“गौरी-गौरा पूजन हमारे समाज की एक प्राचीन परंपरा है, जो पारिवारिक एकता, सामाजिक सद्भाव और लोकसंस्कृति के संरक्षण का प्रतीक है।”

IMG 20251105 WA0028

कार्यक्रम में MIC सदस्य श्री सरोज शांडिल्य जी,पार्षद श्री तरुण राठौर जी, पार्षद श्री रामकुमार साहू जी,शाला प्रबंधन समिति सदस्य श्री लक्ष्य चतुर्वेदी जी, तथा आयोजन में सक्रिय सहयोग देने वाले श्री अंकित जी, श्री अमित जी,श्री सूरज जी,श्री विक्की जी,श्री गौरव जी श्री दुर्गेश जी श्री राजेश जी श्री सुधीर जी श्री अनुज जी श्री मोहन जी श्री पराग जी श्री हरि जी श्री मनीष जी श्री वासुदेव जी श्री सागर जी श्री शुभम जी श्री शिवम जी श्री नितेश जी श्री अजय जी श्री राजकुमार जी श्री राम जी श्री यशवंत जी श्री सूरज जी श्री गौतम जी श्री सोनू जी श्री हिमांशु जी श्री यशुभ जी, श्री दिलीप जी, श्री आकाश जी, श्री राकेश जी, श्री टुकेश्वर जी,श्री बाबा जी,श्री नवल जी, श्री समीर जी, श्री राधे जी, श्री संतोष जी, श्री सुनील जी, श्री तुलसी जी, श्री राधे श्याम जी भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं में श्री मनोज अग्रवाल, श्री ओम यादव, श्री सौरभ, श्री मोंटू राजपूत, श्री कुश यादव, श्री भुनेश्वर दुबे, श्री अवध गाबेल, श्री राजकुमार श्रीवास, श्री राजा कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  जिस डॉ. शाहीन के पास से मिली AK-47, वो तो निकली UPSC की चैंपियन, जिस डॉक्टर के घर पर पड़ा छापा, वह इसका निकला भाई

IMG 20251105 WA0029 IMG 20251105 WA0032

पूरे आयोजन स्थल पर भक्ति, उत्साह और सांस्कृतिक परंपरा का अनोखा संगम देखने को मिला।
कार्यक्रम ने छत्तीसगढ़ की लोकसंस्कृति और परंपरा को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया।

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -