सक्सेस स्टोरी: बिहार की इस बेटी ने 2 बार पास की यूपीएससी परीक्षा, छठे प्रयास में बनीं आईएएस अफसर

- Advertisement -

यूपीएससी के रिकॉर्ड्स में सक्सेस स्टोरी की भरमार है. हर साल 1000 से ज्यादा युवा यूपीएससी परीक्षा में सफल होते हैं और सबकी अपनी संघर्ष गाथा है. इन्हीं में से एक कहानी आईएएस संस्कृति त्रिवेदी की भी है.

नई दिल्ली/स्वराज टुडे:  यूपीएससी परीक्षा दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. भारत में हर साल लाखों युवा यूपीएससी परीक्षा का फॉर्म भरते हैं. उनमें से करीब 1000 ही इसके तीनों चरणों में सफल होकर सरकारी अफसर बनने का सपना पूरा कर पाते हैं. संस्कृति त्रिवेदी ने भी कॉलेज के दिनों में आईएएस अधिकारी बनने का सपना देखा. उनका लक्ष्य स्पष्ट था और इरादे मजबूत थे. दृढ़ निश्चय और मेहनत के दम पर संस्कृति त्रिवेदी ने 6 बार यूपीएससी परीक्षा द

आईएएस संस्कृति त्रिवेदी बिहार के जमुई की रहने वाली हैं. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. संस्कृति त्रिवेदी ने यूपीएससी सीएसई 2024 में अपने छठे प्रयास में ऑल इंडिया रैंक 17 हासिल की थी. इससे पहले भी 2022 में वह यूपीएससी परीक्षा पास कर चुकी थीं. हालांकि तब रैंक ज्यादा होने की वजह से आईएएस अफसर नहीं बन पाई थीं. लेकिन उन्हें खुद पर यकीन था और इसीलिए फिर से परीक्षा दी. आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और वह आईएएस अफसर बन गईं.

2022 में मिल गई थी सरकारी नौकरी

बिहार की बेटी संस्कृति त्रिवेदी ने ​यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में 17वीं रैंक लाकर इतिहास रच दिया था. आमतौर पर छठे अटेंप्ट तक उम्मीदवार थक जाते हैं लेकिन उनके लिए यही प्रयास गेमचेंजर साबित हुआ. संस्कृति ने यूपीएससी ऑप्शनल विषय में पाॅलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशन चुने थे.​ ​संस्कृति त्रिवेदी ने 2022 में पहली बार यूपीएससी परीक्षा क्रैक की थी. तब उनकी रैंक 352वीं थी. उसके आधार पर उनका चयन Indian Defence Accounts Service के लिए किया गया था.

यह भी पढ़ें :  अवैध रूप से भंडारित धान के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई, ग्राम बकसाही में 95.20 क्विंटल धान जब्त

रोजाना की 15 घंटे पढ़ाई

यूपीएससी सीएसई परीक्षा पास करने के लिए आईएएस संस्कृति त्रिवेदी रोजाना 15 घंटे पढ़ाई करती थीं. उन्होंने टाइम मैनेजमेंट और अनुशासन को बहुत प्राथमिकता दी. इससे वह हर विषय को पर्याप्त समय दे पाईं. बिहार के जमुई की रहने वाली संस्कृति त्रिवेदी (Sanskriti Trivedy) ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के गार्गी काॅलेज से पढ़ाई की है. पाॅलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी. आईएएस अफसर बनने का उनका लक्ष्य एकदम स्पष्ट था.

यह भी पढ़ें: सक्सेस स्टोरी: पिता ने दूसरों के खेतों में की मजदूरी, मां ने बेचे गहने, बेटा बन गया IAS अफसर

यह भी पढ़ें:सक्सेस स्टोरी: साधारण किसान की बेटी सिमरन जाटवर ने MBBS सीट हासिल कर परिवार व क्षेत्रवासियों का बढ़ाया मान

यह भी पढ़ें: सक्सेस स्टोरी: एक परिवार में 4 बच्चे, चारों ने क्रैक किया UPSC, 2 IAS तो 2 बनें IPS, जानिए सफलता की प्रेरणादायक कहानी

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -