मुख्यमंत्री श्री साय ने रामपुर चौक में वीर शहीद सीताराम कंवर की प्रतिमा का किया अनावरण

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय आज एक दिवसीय प्रवास पर कोरबा पहुंचे। अपने प्रवास के दौरान उन्होंने कटघोरा के रामपुर चौक स्थित वीर शहीद सीताराम कंवर जी की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर उन्होंने शहीद सीताराम कंवर के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की तथा पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। कंवर समाज के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को पारंपरिक अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया और समाज की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।

IMG 20251010 WA0015

मुख्यमंत्री श्री साय ने इस अवसर पर उपस्थित आमजनता से आत्मीय संवाद किया और क्षेत्र की आवश्यकताओं तथा विकास कार्यों की जानकारी भी प्राप्त की। उन्होंने नागरिकों का कुशलक्षेम जाना और स्थानीय युवाओं को समाज व राज्य के निर्माण में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।

IMG 20251010 WA0018

इस दौरान विधायक कटघोरा श्री प्रेमचंद पटेल, विधायक पाली-तानाखार श्री तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम, महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री पवन सिंह, पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) श्री संजीव शुक्ला, कलेक्टर श्री अजीत वसंत, वरिष्ठ समाजसेवी श्री अशोक चावलानी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण, कंवर समाज के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: शिक्षा को अपनाकर विकास की राह में समाज को आगे बढ़ना होगा – मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय

यह भी पढ़ें: ई-नीलामी प्रक्रिया से रेत खदान आबंटन हेतु प्रशिक्षण का आयोजन बिलासपुर में 13 अक्टूबर को

यह भी पढ़ें: घरेलू LPG सिलेंडर ब्लास्ट से ढह गया घर, 5 लोगों की मौत, कई मलबे में दबे; रेस्क्यू जारी

यह भी पढ़ें :  थैली में लौटा बेटा, राख में बदल गया सपना : रामराज मीणा की दर्दनाक कहानी

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -