ब्रेकिंग: पत्नी की बेवफाई से आहत होकर अपने 4 मासूम बच्चों के साथ यमुना में कूदा युवक, पिता और एक बेटी का शव बरामद, पुत्र व दो अन्य पुत्रियों की तलाश जारी

- Advertisement -

उत्तरप्रदेश
शामली-कैराना/स्वराज टुडे: यूपी के शामली जिला अंतर्गत कैराना शहर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहन पत्नी की बेवफाई से त्रस्त यमुना के ब्रिज से सलमान ने गत दिवस अपनी तीन बेटियों व एक बेटे के साथ नदी में छलांग लगाई थी। यमुना के निकट पीड़ित पति ने वीडियो प्रसारित कर पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए थे।

शनिवार को पिता ने अपने 4 मासूम बच्चों के साथ यमुना नदी में लगा दी थी छलाँग

स्वजन ने 24 घंटे पूर्व सलमान को बच्चों सहित यमुना में छलांग लगाने की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग कर सर्च अभियान शुरू कराया गया था। सर्च अभियान में गोताखोरों ने इस्सोपुर टील के निकट से 12 वर्षीय महक व जनपद बागपत के टांडा पुल के निकट से सलमान का शव बरामद कर लिया । वहीं एक पुत्र और दो पुत्रियों की तलाश जारी है

बता दें कि शनिवार सुबह यूपी-हरियाणा सीमा पर स्थित यमुना ब्रिज पर लोगों ने बताया था कि कैराना कस्बे के मोहल्ला अफगानान निवासी युवक सलमान ने अपने चार मासूम बच्चों के साथ में यमुना नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। मामले की सूचना पर एसडीएम निधि भारद्वाज व नायब तहसीलदार सतीश यादव व एएसपी संतोष कुमार सिंह भी यमुना नदी पर पहुंचे थे।

रविवार की दोपहर पिता सलमान और उसकी 12 वर्षीय पुत्री महक की मिली लाश

प्राइवेट व पीएसी के करीब दर्जनभर गोताखोर दो मोटरबोट से युवक व बच्चों की तलाश में यमुना नदी में सर्च अभियान जारी किया गया था, लेकिन शनिवार की देररात्रि तक सफलता हाथ नहीं लगी थी। रविवार की दोपहर गोताखोरों की टीम ने इस्सोपुर टील के निकट यमुना नदी से 12 वर्षीय महक का शव बरामद किया। वहीं, जनपद बागपत के छपरौली विधानसभा के टांडा के निकट सलमान का शव बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें :  मामूली बात पर पुलिस ने DSP के साले को इतना पीटा कि तड़प-तड़प कर हो गई मौत, घर में मचा कोहराम

वहीं गोताखोरों की टीम दस वर्षीया शिफा, दो वर्षीया इनाया व सात वर्षीय आयन की तलाश में जुटे हैं। वहीं शव बरामद होने पर स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल हैं। कोतवाली प्रभारी समयपाल अत्री ने बताया कि दो शव बरामद किए गए हैं। अभी अन्य की तलाश की जा रही हैं।

शव बरामद…आशंका पर लगा विराम

सलमान नामक युवक के अपने चार बच्चों के साथ में यमुना नदी में कूदने की सूचना पर पुलिस-प्रशासन व लोगों के बीच भ्रांतियां थी। हालांकि युवक व बच्चों की तलाश में यमुना नदी ने सर्च अभियान चलाया गया था।वहीं, नदी में पानी के बहाव के कारण लगभग बीस किलोमीटर की दूरी पर सलमान व बारह किलोमीटर पर महक का शव बरामद होने पर आकांशा हकीकत में बदल गई।

वीडियो प्रसारित कर बयां कि थी पत्नी की बेवफाई

सलमान ने तीन अलग-अलग वीडियो बनाकर कस्बे के मुहल्ला खैलकलां निवासी अपनी विवाहित बहन गुलिस्ता के इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म व्हाट्सएप पर प्रेषित किए थे। एक वीडियो में युवक अपने चार छोटे-छोटे बच्चों के साथ में नजर आ रहा है, जिसमें वह अपनी पत्नी से आहत होने की बात कह रहा है। युवक अपने बच्चों के साथ में रोता हुआ दिख रहा है।

वह बच्चों के साथ आत्महत्या करने की बात कह रहा है। साथ ही, इस आत्मघाती कदम के लिए अपनी पत्नी खुशनुमा व कई अन्य लोगो को जिम्मेदार बता रहा है। युवक वीडियो में बता रहा है कि पिछले सात माह से इन लोगों ने उसके जीवन को नरक बना दिया है। 2:46 मिनट के इस वीडियो में युवक अपनी बेटी महक(12), शिफा (10) व इनाया(2) तथा पुत्र अयान(7) के साथ में बैठा दिख रहा है।

यह भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़ रजत जयंती के तहत बालको ने किया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

यह भी पढ़ें: लखनऊ में रहस्यमयी हत्या : क्या वाकई में बेटा ही है अपनी मां का कातिल ? मां की हत्या और लूट की गुत्थी बेटे पर आकर अटकी

यह भी पढ़ें: पापा से कहती थी ‘कॉल सेंटर’ में है जॉब… हर रात 8-10 ग्राहक को खुश करना पड़ता था! नाबालिग किशोरी ने किया रोंगटे खड़े कर देने वाला खुलासा

यह भी पढ़ें: साध्वी के अवैध इश्क की खूनी कहानी! गांधी पर गोलियां चलाने वाली महामंडलेश्वर ने किया प्रेमी का मर्डर

 

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -