रायपुर/स्वराज टुडे: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है। युवक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ होटल में ठहरा था। इस दौरान उसने अपनी गर्लफ्रेंड की जगह दूसरी युवती का आधार कार्ड जमा किया।
जब बिल दिए बिना वह होटल से निकल गया तो होटल के मैनेजर ने युवती को कॉल किया। जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। फिलहाल युवक जेल में है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि दूसरी युवती का आधार कार्ड उसके पास कैसे आया।
दरअसल, मामला गंज थाना क्षेत्र का है। यहां के एक होटल में एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ठहरा था। इसके लिए उसने अपनी प्रेमिका की आधार कार्ड के स्थान पर दूसरी लड़की का आधार कार्ड दिया। होटल संचालकों ने आधार कार्ड के जरिए लड़की से बिल चुकाने को कहा।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, तेलीबांधा के रहने वाले एक परिवार के पास होटल संचालक का फोन आया। उसने कहा कि आपकी बेटी कविता से बात करनी है। जब पिता ने कविता से बात कराई तो होटल संचालक ने कहा कि आप हमारे होटल में एक रात ठहरी थीं जिसका 400 रुपये पेमेंट करना बाकी है। युवती ने कहा कि वह कभी होटल में रुकी ही नहीं। जिसके बाद होटल वालों ने सबूत के तौर पर उसके आधार कार्ड की फोटो कॉपी भेजी। आधार कार्ड युवती का ही था। बाद में युवती ने इसकी शिकायत पुलिस में की। जिससे पता चला कि आधार कार्ड का गलत उपयोग किया गया है।
1400 रुपये था होटल का बिल
पुलिस ने मामले की जांच की तो होटल संचालकों ने लड़के का आधार कार्ड दिया। इसके बाद युवक की तलाश शुरू की। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक ने बताया कि होटल का बिल 1400 रुपये आया था मेरे पास देने के लिए 1000 रुपये ही थे। जिसे देकर मैं चला गया था। फिलहाल पुलिस लड़के से पूछताछ कर रही है उसके पास युवती का आधार कार्ड कहां से आया है।
होटल संचालकों से भी पूछताछ
पुलिस इस मामले में होटल संचालकों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार, ज्यादा पैसे लेने के चक्कर में होटल वाले भी सही तौर पर आधार कार्ड की जांच नहीं करते हैं। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि युवक को जेल भेज दिया गया है।
आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल होने पर कर सकते हैं शिकायत
यदि आपको लगता है कि आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल हो रहा है तो आप तुरंत इसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। आप टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल या help@uidai.gov.in पर ईमेल करके शिकायत दर्ज कर सकते हैं या फिर uidai.gov.in/file-complaint लिंक पर ऑनलाइन शिकायत भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: पति बोला- तुम जाओ, बच्चों को मैं पाल लूंगा… फिर बॉयफ्रेंड से करा दी पत्नी की शादी, पूरा गांव बना गवाह.

Editor in Chief