छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना प्रभारी पाली जितेन्द्र यादव एवं थाना स्टाप के द्वारा ग्राम उडता एवं ग्राम चेपा में सजग कोरबा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें भारी संख्या में महिलाएं पुरूष पंचायत पदअधिकारी उपस्थित हुये पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री नही करने, शराब पीकर वाहन नही चलाने, बिना हेलमेट पहन कर मोटर सायकल नही चलाने, मोडीफाईड सायलेंसर, सायबर फ्रॉड महिलाओं एवं बच्चों के अपराध के संबंध में विस्तार से बता कर जानकारी दी गई।

ग्रामीणों ने भी नशा नही करने का संकल्प लिया एवं अपने–अपने ग्रामों में शराब बंदी करने का निर्णय लिया। कार्यक्रम में सउनि पुरूषोत्तम सिंह उइके, प्रआर 377 हीरावन सिंह सरूते, आरक्षक 180 अनिल कुर्रे, आरक्षक 237 जगजीवन कंवर तथा महिला आरक्षक 430 इंदू राजपूत उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: फ्री फायर गेम ने ले ली मासूम की जान, हर माता-पिता के लिए खतरे की घंटी है ऑनलाइन गेम
यह भी पढ़ें: 4 लाख घूस लेते ही रंगे हाथ पकड़ी गई महिला अफसर, गिड़गिड़ाई, रोई और बोली- माफ कर दो

Editor in Chief






