घर से भागी नाबालिग को सहेली और उसकी माँ ने दिया सहारा, फिर दबाव डालकर कराने लगे देह व्यापार, पढ़िए सनसनीखेज खबर..

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
बिलासपुर/स्वराज टुडे: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी की रहने वाली एक नाबालिग से दूसरे जिले में जबरन देह व्यापार कराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस प्रकरण में पुलिस ने नाबालिग को मुक्त करते हुए चार आरोपियों को हिरासत में लिया है।

परिजनों ने नाबालिग की गुमशुदगी की दर्ज कराई थी रिपोर्ट

नाबालिग के एकाएक गायब होने पर उसके परिजनों ने अपहरण की आशंका जाहिर की थी और पुलिस में मामला दर्ज कराया था। खोजबीन में नाबालिग किशोरी रायगढ़ में मिली। पूछताछ के दौरान नाबालिग ने जो खुलासे किए उसे सुनकर पुलिस के पैरों तले जमीन खिसक गई।

बंधक बनाकर शराब पीने को किया मजबूर, फिर कराने लगे देह व्यापार

दरअसल बिलासपुर सरकंडा इलाके की रहने वाली नाबालिग अपने परिजनों से मामूली विवाद के बाद अपनी सहेली के घर चली गई थी। यहाँ सहेली और उसकी माँ नाबालिग को बहला फुसलाकर रायगढ़ ले गए। यहाँ उन्होंने नाबालिग को बंधक बना लिया और उसे शराब पीने पर मजबूर किया। इतना ही नहीं बल्कि दोनों माँ-बेटी ने नाबालिग को जबरन देह व्यापार में भी धकेल दिया।

चार आरोपी गिरफ्तार

लड़की ने पुलिस को बताया कि उसकी सहेली और उसकी मां लिंगियाडीह में रहती हैं, जबकि मुख्य आरोपी के साथ मिलकर उन्होंने अवैध धंधे को अंजाम दिया। वेश्यावृत्ति कराने का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी माँ बेटी समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, मुख्य सरगना पहले भी पीटा एक्ट के केस में जेल जा चुका है। वह युवतियों-महिलाओं से देह व्यापार कराता था। इस मामले में रायगढ़ के भी आरोपियों का नाम सामने आया है। पुलिस पूछताछ कर उनकी जानकारी जुटा रही है, जिसके बाद उनकी भी धरपकड़ की जाएगी।

यह भी पढ़ें :  धान खरीदी में किसी भी परेशानी व शिकायतों हेतु हेल्पलाइन नंबर जारी; जिले में 65 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से हो रही सुगम, सुव्यवस्थित और पारदर्शी धान खरीदी

निष्कर्ष: बच्चों को अपने माता पिता की डांट फटकार का बुरा नहीं मानना चाहिए । माता पिता अपने बच्चों की भलाई के लिए सख्ती बरतते हैं ,क्योंकि बच्चों के भविष्य को संवारने की जिम्मेदारी उन्हीं के कंधों पर होती है। बच्चों को ये पता होना चाहिए कि जितना वे अपने घर में सुरक्षित हैं उतने बाहर रह ही नहीं सकते । अगर माता पिता से नाराज होकर घर से निकले और गलत हाथों में पड़ गए तो उन्हें बरबादी के सिवा कुछ हासिल होने वाला नहीं है। बच्चों को सलाह दी जाती है कि वे अपने पैरों में कुल्हाड़ी मारने वाला कोई भी काम ना करें । ये खबर इसका जीता जागता उदाहरण है।

यह भी पढ़ें: कोरबा यातायात विभाग में घुस कर बैठा बेहद जहरीला करैत, जितेंद्र सारथी ने समय पर रेस्क्यू कर टाली बड़ी अनहोनी

यह भी पढ़ें: जिंदा गाय के बछड़े को काटने वाला आरोपी गिरफ्तार, प्रशासन ने दिए कड़ी कार्रवाई के संकेत

यह भी पढ़ें: महज एक रुपया और नारियल से शादी की रस्म पूरी कर घर ले आए बहु, मुँह दिखाई में सास-ससुर ने गिफ्ट कर दी 11 लाख की कार, समाज में मिसाल बना परिवार

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -