छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिले के स्व बिसाहू दास महंत मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में MBSS के तृतीय वर्ष के एक छात्र ने फाँसी लगाकर अपनी जान दे दी। शनिवार की दोपहर हॉस्टल के कमरे में उसकी फांसी के फंदे से लटकती लाश मिली है। बताया जा रहा है कि युवक का बैकलॉग्स के कारण तनाव में था। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम हिमांशु कश्यप (24) है। वह बिलासपुर जिले के रतनपुर का रहने वाला था। वह अपने साथी पुष्पराज के साथ हॉस्टल के कमरा नंबर ए/13 में रहता था। उसने कमरे में रस्सी से फंदा बनाकर लोहे के एंगल से लटक गया।


दरअसल, शनिवार को दोपहर 11 से 2 बजे तक फार्माकोलॉजी सब्जेक्ट का एग्जाम था। परीक्षा से पहले हिमांशु ने पास की दुकान से रस्सी खरीदी, जिसकी तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई। जब वह परीक्षा में नहीं पहुंचा, तब खोजबीन की गई।
जब कॉलेज के स्टाफ और अन्य छात्र हॉस्टल पहुंचे तो उसके कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। दरवाजा तोड़ने पर लोहे के एंगल से हिमांशु की लाश लटकी मिली। जिसके बाद तत्काल सिविल लाइन थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। साथ ही परिजनों को इसकी सूचना दे दी गयी।


फिलहाल, कमरे में सील कर दिया गया है। परिजनों के आने के बाद शव को फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया जाएगा। इसके बाद ही मौत की असल वजह स्पष्ट हो पाएगी। वहीं, इस घटना के बाद हॉस्टल में रह रहे करीब 150 छात्रों के बीच शोक का माहौल है।
इस मामले में मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. गोपाल कंवर ने बताया कि हिमांशु तीन पेपर दे चुका था और रविवार को चौथा पेपर था। वह एक साल से पढ़ाई में बैकलॉग कर रहा था। लेकिन परीक्षा में गैरहाजिर रहने के बाद ही उसकी खोजबीन की गई, तब जाकर मामले का खुलासा हुआ।
आत्महत्या रोकथाम और मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन नंबर
टेली मानस (स्वास्थ्य मंत्रालय) – 14416 या 1800 891 4416; निमहंस – + 91 80 26995000 /5100 /5200 /5300 /5400; पीक माइंड – 080-456 87786; वंद्रेवाला फाउंडेशन – 9999 666 555; अर्पिता आत्महत्या रोकथाम हेल्पलाइन – 080-23655557; आईकॉल – 022-25521111 और 9152987821; सीओओजे मेंटल हेल्थ फाउंडेशन (सीओओजे) – 0832-2252525।
आसरा (मुंबई) 022-27546669, स्नेहा (चेन्नई) 044-24640050, सुमैत्री (दिल्ली) 011-23389090, कूज (गोवा) 0832- 2252525, जीवन (जमशेदपुर) 065-76453841, प्रतीक्षा (कोच्चि) 048-42448830, मैत्री (कोच्चि) 0484-2540530, रोशनी (हैदराबाद) 040-66202000, लाइफलाइन 033-64643267 (कोलकाता)
यह भी पढ़ें: पुलिसकर्मियों के तीन मासूम बच्चों की तालाब में डूबने से मौत, पुलिस महकमें में शोक की लहर
यह भी पढ़ें: थाने में पुलिसवालों ने एकदूसरे पर कर दी ताबड़तोड़ फायरिंग, दो को लगी गोली, पढ़िए सनसनीखेज वारदात की पूरी कहानी

Editor in Chief






