स्वावलंबी भारत अभियान: रासेयो एवं स्वदेशी जागरण मंच के संयुक्त तत्वावधान में श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में स्वदेशी उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन आयोजित

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से संबद्धता प्राप्त श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय कोरबा में छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आज दिनांक 2/9 2025 को स्वदेशी जागरण मंच द्वारा चलाए जा रहे स्वावलंबी भारत अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत स्वदेशी उद्यमिता प्रोत्साहन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रा.से. यो के प्रतिक पुरुष स्वामी विवेकानंद जी के एवं छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर पूजन अर्चन कर माल्यार्पण किया गया ।

IMG 20250902 20484049 IMG 20250902 20473215

तत्पश्चात छत्तीसगढ़ का राजकीय गीत अरपा पैरी के धार महाविद्यालय की छात्रा गायत्री के द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में श्री अग्रसेन शिक्षण समिति के अध्यक्ष श्री सुनील जैन जी कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ देवेंद्र कौशिक स्वदेशी जागरण मंच प्रांत युवा आयाम प्रमुख एवं श्री भृगु अवस्थी जी संभाग प्रभारी स्वावलंबी भारत अभियान छत्तीसगढ़ एवं श्री वाय के तिवारी जिला संगठक कोरबा राष्ट्रीय सेवा योजना कोरबा, वैभव ठक्कर, विजय श्रीवास एवं स्वदेशी जागरण मंच के जिला प्रचार प्रसार प्रमुख श्री दीपक साहू समेत महाविद्यालय परिवार के समस्त सहायक प्राध्यापक और 300 से अधिक संख्या में छात्राएं उपस्थित हुई।

IMG 20250902 20473828 IMG 20250902 20480175 IMG 20250902 20474884

मुख्य वक्ता डॉ देवेंद्र कौशिक ने कहा आज का युवा स्वदेशी जागरण मंच से जुड़कर हमारे भारत में रोजगार के लिए अन्य युवाओं को भी प्रेरित करने का काम कर रहे हैं विदेशी सामान को ना अपना कर स्वदेशी सामान को अपनाएं। भारत देश में युवाओं को रोजगार के लिए लघु उद्योग एवं कुटीर उद्योग के महत्व को समझाते हुए लाखों युवाओं को रोजगार मिलता है।
श्री वाय के तिवारी जी ने कहा भारत मां को नमन और स्वदेशी ही चलन एवं वर्तमान देश में युवाओं के समक्ष रोजगार एक बहुत बड़ी चुनौती है राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में भी श्री तिवारी जी ने छात्रों को अवगत कराया।

यह भी पढ़ें :  हेल्थ टिप्स: बात-बात पर पैरासिटामॉल खाने वाले लोग हो जाएं अलर्ट! बढ़ सकता है हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा

IMG 20250902 20465967 IMG 20250902 20463616 IMG 20250902 20452834

श्री दीपक साहू ने कहा कि कार्ययोजना बनाकर एवं बेसिक स्किल जानकर ही हम इस स्वावलंबी भारत अभियान के स्वदेशी उद्यमिता प्रोत्साहन कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले सकते हैं। डॉ देवेन्द्र कौशिक के द्वारा स्वदेशी उद्यमिता प्रोत्साहन पर जागरण मंच द्वारा प्रकाशित पुस्तिका प्राचार्य डॉ मनोज झा तथा जिला संगठक वाय के तिवारी को भेंट किया गया।

IMG 20250902 20450938 IMG 20250902 20452035

इस दौरान स्वावलंबी भारत अभियान को सफल बनाने के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मनोज झा ने सभी शिक्षिकाओं एवं छात्राओं को स्वदेशी अपनाने के लिए शपथ दिलाई।

IMG 20250902 20455133 IMG 20250902 20461551

इसके बाद महाविद्यालय परिवार के द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण तथा आभार ज्ञापन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार झा ने किया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती गौरी वानखेड़े ने किया और कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु महाविद्यालय की वरिष्ठ स्वयं सेविकाओं ने क्रमशः कु रेणुका, बिंदिया, प्रिया शिवांगी, प्रभजोत, गीतू कुसुम आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

यह भी पढ़ें: इस्तीफा दो या रिटायरमेंट लो…शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया ये अहम फैसला

यह भी पढ़ें: गणेश पंडाल से बुलाकर जिगरी दोस्त ने किया सिर धड़ से अलग, बहन से प्रेम करने की खौफनाक सजा

यह भी पढ़ें: PM मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में बड़ा खुलासा, अपशब्द कहने की पहले से थी तैयारी; रिहर्सल तक करवाई गई थी

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -