गाजियाबाद/स्वराज टुडे: यूपी के गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक सिपाही विपिन कुमार की दर्दनाक मौत से हर कोई सदमे में है। आईपीईएम कॉलेज गेट के सामने ड्यूटी पर तैनात सिपाही को तेज रफ्तार कार ने उड़ा दिया था।
हादसे का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया, जो जमकर वायरल हो रहा है। गाड़ी में सवार दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी पुराने हिस्ट्रीशीटर हैं, जिनमें से एक के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। वहीं मृतक सिपाही के परिजनों में मातम पसरा हुआ है। मां ने बताया कि बेटे की तबीयत खराब थी। अगर उसे रोक लेती तो वो आज जिंदा होता।
सिपाही विपिन कुमार की मां कमलेश देवी का रो रोकर बुरा हाल है। उन्होंने बताया कि बेटे की तबीयत ठीक नहीं लग रही थी। अगर उस दिन मैं बेटे को ड्यूटी जाने से रोक लेती तो आज मेरा लाल जिंदा होता। देवी ने बताया कि बेटे ने कहा था कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है और दिल भी घबरा रहा है। घर पर रुककर आराम करने की बात पर बोला कि मैंने दवा ले ली है। उसके सहकर्मी ने भी फोन करके आराम करने को बोला लेकिन वह बिस्तर से उठकर तैयार होने चला गया।
आरोपी विनीत उर्फ बिन्ने मधुबन बापूधाम थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उस पर पहले से ही मारपीट और चोरी के छह मुकदमे दर्ज हैं। उसके पिता और चाचा भी थाने के हिस्ट्रीशीटर हैं। हादसे में इस्तेमाल कार उसके भाई सुमित ने हाल ही में खरीदी थी। सुमित भी कार में सवार था। आरोपियों के अनुसार उन लोगों की दिल्ली में किसी पुलिसवाले से कहासुनी हुई थी, जिसके बाद वे स्पीड में गाड़ी चलाते हुए निकल रहे थे। उन्हें लगा कि ट्रैफिक वाले उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे हैं। इस वजह से सिपाही को हिट किया।
वीडियो में नजर आ रहा है कि सफेद अर्टिगा कार तेज रफ्तार से वहां पहुंची और अचानक से लेन बदलते हुए सिपाही को जोरदार टक्कर मार दी। चश्मदीदों के अनुसार, टक्कर इतनी भयानक थी कि विपिन लगभग सात फीट हवा में उछलकर जमीन पर गिरे और बुरी तरह घायल हो गए। कार चालक मौके से फरार हो गया। सहकर्मियों ने तुरंत उन्हें मणिपाल अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया, लेकिन कुछ घंटों बाद सिपाही विपिन ने दम तोड़ दिया।
सिपाही के भाई अक्षय कुमार ने विजयनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो सामने आया कि दुर्घटनाग्रस्त कार सदरपुर निवासी हिस्ट्रीशीटर विनीत चला रहा था। उसके साथ उसका भाई सुमित भी मौजूद था। सीसीटीवी और मुखबिरों की मदद से पुलिस ने कुछ ही घंटों में दोनों आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि हादसे के वक्त आरोपी शराब के नशे में थे और गाड़ी 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चला रहे थे।
यह भी पढ़ें: दो पत्रकारों पर होटल मालिक ने लगाया ब्लैकमेलिंग का आरोप, SP से एफआईआर दर्ज करने की मांग

Editor in Chief






