कोसाबाड़ी आरपी नगर फेस 1 में होगा गणपति बप्पा का भव्य स्वागत, 29 अगस्त को कवि सम्मेलन भी आयोजित

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: पर्व और त्यौहारों का मौसम आते ही पूरे देश में गणपति बप्पा के आने की प्रतीक्षा बड़ी बेसब्री से रहती है। कहीं ढोल, कहीं नगाड़े, कहीं डीजे तो कहीं अन्य भव्य तरीके से गणेश जी का स्वागत किया जाता है। ठीक वैसे ही युवा गणेश उत्सव समिति आर पी नगर कोरबा द्वारा फेस-1 में आयोजित गणेशोत्सव में गणेश जी का स्वागत पूरे धूमधाम से किया जाएगा।

कार्यकारी अध्यक्ष हिमांशु यादव ने बताया कि इस बार गणपति बप्पा का स्वागत महाराष्ट्रीयन ढोल ताशा और जबर्दस्त आतिशबाजी के साथ किया जाएगा। जहाँ भगवान गणेश घंटाघर से चलकर फेस 1 में विराजमान होंगे।

विगत 5 वर्षों से धूमधाम से इस उत्सव को मनाने वाली युवा गणेश उत्सव समिति हर वर्ष नए-नए कार्यक्रमों के लिए भी पूरे कोरबा में ख्यातिप्राप्त है। अध्यक्ष साईंराम शर्मा, सचिव डब्बू अग्रवाल और कोषाध्यक्ष मानस पीएम से बातचीत में पता चला कि प्रतिदिन अलग-अलग सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें अब तक तय हुए कार्यक्रमों की सूची में 29 अगस्त को रात्रि 08.00 बजे से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का कार्यक्रम होगा जिसमें वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर कवयित्री डॉ. अंजना सिंह के संयोजन और भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) में सेवारत देश के सुप्रसिद्ध हास्य कवियों में शुमार हीरामणी वैष्णव के संचालन में देवघर से हास्य गीतकार अमित देवघरिया, रीवा से हास्य कवि अमित शुक्ला, इंदौर से ओज कवि हिमांशु हिंद, नरसिंहपुर से हास्य कवि विकास बैरागी और अकलतरा से हास्य कवि बंशीधर मिश्रा अपनी कविताओं की झमाझम प्रस्तुति देंगे। जबकि 1 सितंबर को रात्रि 08.00 बजे से जागरण का कार्यक्रम रखा गया है जिसमें रायगढ़ के युवा भजन सिंगर महेश साहू कोरबा को अपने भक्ति गीतों से नृत्य करने पर मजबूर कर देंगे और अंततः 2 सितंबर को हवन, पूजन और विशाल भंडारा के साथ गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें :  बार-बार दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

समिति के अन्य पदाधिकारियों में गौरव केडिया, नीलेश कर्ष, मुकुल देव पटेल, शुभम साहू, अर्पित बरोई, रूपम साहू, अनिमेष और लक्की का योगदान हमेशा से उल्लेखनीय रहा है।

यह भी पढ़ें: SP के राइट हैंड रहे एनकाउंटर स्पेशलिस्ट TI ने नए एसपी को सौंपा इस्तीफा; कहा- सुसाइड ना कर लूं कहीं इसलिए…

यह भी पढ़ें: ‘जहां से उठाया, वहीं ले जाकर छोड़ो’, आवारा कुत्तों के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पलटा अपना फैसला; सभी राज्यों को नोटिस जारी

यह भी पढ़ें: साधारण किसानों की बेटियां कर रही अपने माता-पिता के सपनों को साकार, दीप्ति जांगड़े ने नीट परीक्षा MBBS में हासिल किया 108 वां रैंक, गाँव में जश्न का माहौल

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -