मां कर्मा प्रतिभा प्रोत्साहन समिति छत्तीसगढ़ का प्रथम भव्य आयोजन संपन्न, पूरे प्रदेश से सजातीय बंधु बड़ी संख्या में हुए शामिल

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
रायपुर/स्वराज टुडे: दिनांक 24 अगस्त 2025 दिन रविवार को मां कर्मा प्रतिभा प्रोत्साहन समिति छत्तीसगढ़ का शांति नगर रायपुर के विमतारा सभा भवन में राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का ऐतिहासिक आयोजन संपन्न हुआ । इस कार्यक्रम में राज्य के सभी जिलों के प्रतिभावान विद्यार्थियों एवं अन्य प्रतिभाओं को आमंत्रित किया गया था । कार्यक्रम की विशालता को दृष्टिगत रखते हुए 2 चरणों में विभाजित किया गया था ।

 

IMG 20250825 WA0714

प्रथम चरण का कार्यक्रम पूर्वाह्न 10.30 बजे प्रारंभ हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं व्यवसाई श्री अशोक साहू थे । विशिष्ट अतिथि के रूप में सर्व श्री रामकृष्ण साहू आईपीएस पुलिस अधीक्षक बेमेतरा, सुश्री निधि साहू अपर कलेक्टर एवं उपसचिव राजभवन, कृषि वैज्ञानिक डॉ. घनश्याम साहू, अखिल भारतीय साहू महासभा नई दिल्ली के महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती रेखा दिनेश साहू, बिलासपुर के प्रसिद्ध सर्जन डॉ. के. के. साव थे तथा अध्यक्षता बिलासपुर उच्च न्यायालय के एडवोकेट श्री लवकुश साहू द्वारा की गई । इस चरण में समिति के संरक्षक, आजीवन, संस्थापक एवं साधारण सदस्यों को सदस्यता प्रमाण पत्र एवं विशिष्ट दानदाताओं को दानवीर भामाशाह सम्मान से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में अध्यक्षीय प्रतिवेदन समिति के अध्यक्ष श्री टी. आर.साहू तथा कार्यक्रम विवरण संयोजक श्री दिनेश कुमार साहू से. नि. आईएफएस द्वारा प्रस्तुत किया गया ।

IMG 20250825 WA0716

अतिथियों द्वारा समाज के विभिन्न घटकों की एकजुटता के महत्व को प्रतिपादित करते हुए सभी क्षेत्रों के प्रतिभाओं को सहयोग एवं सम्मानित करने का आव्हान किया गया । पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू द्वारा स्कूली शिक्षा से लेकर आईपीएस बनने तक के सफर का रोचक वृतांत सुनाकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया । अतिथियों द्वारा स्मारिका *छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान स्वर्णिम प्रतिभा – समाज का गौरव* का विमोचन किया गया ।

यह भी पढ़ें :  कनकेश्वर धाम कनकी में 17 जनवरी को होगा मड़ई मेला व डांस प्रतियोगिता का आयोजन, 18 जनवरी को होगा मैराथन

भोजन अवकाश उपरांत कार्यक्रम का दूसरा चरण प्रारंभ हुआ जिसके मुख्य अतिथि दुर्ग संभाग के कमिश्नर श्री सत्य नारायण राठौर आईएएस, विशिष्ट अतिथि सर्व श्री इंजीनियर सतीश गजपाल कार्यकारी निदेशक विद्युत मंडल, श्री धनंजय राठौर संयुक्त संचालक जनसंपर्क, डॉ किरण गजपाल प्राचार्य महिला महाविद्यालय, इंजीनियर नारायण साहू से नि. उप महाप्रबंधक भेल, श्री अनंत राम साहू स्टेट हेड हरिभूमि समाचार पत्र, डॉ. युवराज गजपाल प्रोफेसर कनाडा, डॉ. श्रीमती मृदु साहू एनआईटी रायपुर थे तथा अध्यक्षता समाजसेवी श्री कमल कांत साहू द्वारा की गई । अतिथियों की आसंदी से विद्यार्थियों एवं पालकों को उच्च शिक्षा के क्षेत्र के विभिन्न विषयों में सफलता के टिप्स दिए गए । कनाडा से आए प्रवासी भारतीय प्रो युवराज गजपाल द्वारा छत्तीसगढ़ी में सभा को संबोधित किया गया ।

कार्यक्रम में राज्य स्तर के 22 प्रतिभावान विद्यार्थियों शीतल साहू भनपुरी रायपुर , कुंती साव रायगढ़ , भावना साहू बलौदाबाजार , नोहर साहू परसदा , दुर्गा साहू नीनवा , रीना साहू , सुमीत साहू भिलाई , मोनिका साहू जशपुर , एवं अन्य को उच्च शिक्षा एवं प्रतियोगी परीक्षा के लिए 3.75 लाख रु के चेक प्रदान किए गए तथा 10 वीं, 12 वीं, नीट, जेईई की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 162 विद्यार्थियों निहारिका साहू बलौदा बाजार , मुक्ति साहू , तृष्टि साहू , तरुण साहू , रुचिका साहू , नेहा साहू , तेज प्रताप साहू , मैश साहू आरंग , अक्षांश साहू बिलासपुर , एवं अन्य को मेडल से सम्मानित किया गया । पत्रकारिता के क्षेत्र में सामाजिक योगदान करने वाले पत्रकारों को स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया ।

आयोजन समिति द्वारा लगभग 250 लोगों की बैठक एवं भोजन व्यवस्था की गई थी लेकिन 500 से अधिक लोगों की जबरदस्त उपस्थिति ने कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार कर दिया । कार्यक्रम की एक विशेषता यह भी रही कि समिति से जुड़े सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। जिसकी सकारात्मक प्रतिक्रिया लोगों में दिखी और चर्चित भी रहा ।

यह भी पढ़ें :  भौतिक सत्यापन में 11,373 बोरी धान कम पाए जाने पर 2 राइस मिल सील

कार्यक्रम की व्यवस्था बनाए रखने एवं सफलता पूर्वक आयोजन करने में प्रमुख रूप से श्री बी.सी.साहू सेवानिवृत्त अपर कलेक्टर रायपुर, श्री एन. आर. साहू सेवानिवृत्त संयुक्त कलेक्टर रायपुर, श्री घना राम साहू सेवा निवृत्त सह प्राध्यापक रायपुर , डॉ. वीणा साहू भाटापारा, डॉ. बेद लाल साहू रायपुर, श्री अनिल साव , श्रीमती भारती साहू कोपरा गरियाबंद, श्री नारायण लाल साहू रायपुर, श्री रामकृष्ण साहू बिलासपुर, श्री रामकुमार साहू बिलासपुर, श्री भंवर सिंह साहू भाटापारा, श्री तुमन चंद साहू धमतरी, सूबेदार श्री गज मोहन साहू रायपुर, श्री गोवर्धन साहू रायपुर, श्री धनंजय साहू बिलासपुर, श्री नारायण साहू दंतेवाड़ा ,श्री नागेंद्र गुप्ता अंबिकापुर , श्री थानेश्वर साहू भिलाई , इंजीनियर संत राम साहू समाज रत्न , श्री भिखू राम साहू बेमेतरा , श्री मुरारी लाल साव कुम्हारी , श्रीमती जयंती साहू भिलाई , श्रीमती सुनीता साहू गरियाबंद ,देव लाल साहू , संजीव कुमार साहू , का विशेष योगदान रहा । राज्य के विभिन्न जिलों के प्रतिभाओं से संपर्क करने जिलावार प्रभारी समन्वयक बनाए गए थे जिनकी भूमिका प्रशंसनीय थी ।

समिति के प्रथम पाली में कार्यक्रम का संचालन सुरेश कुमार साहू बनारी जांजगीर और श्रीमती भारती साहू कवर्धा तथा द्वितीय पाली में डॉ. श्रीमती सरिता साहू भिलाई एवं श्री ओम प्रकाश साहू अंकुर द्वारा की गई।
प्रथम पाली के अंत में श्री नारायण लाल साहू एवं द्वितीय पाली के अंत में श्री अनिल साव द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

समिति का आगामी सार्वजनिक कार्यक्रम आगामी वर्ष के जनवरी फरवरी माह में करने की घोषणा की गई हैं ।यह जानकारी मां कर्मा प्रतिभा प्रोत्साहन समिति छत्तीसगढ़ के सचिव डॉ. बेद लाल साहू द्वारा दी गई।

यह भी पढ़ें :  बालको प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ कांग्रेस का निर्णायक हस्तक्षेप; छोटे दुकानदारों की रोज़ी-रोटी पर हमला बर्दाश्त नहीं: जयसिंह अग्रवाल

यह भी पढ़ें: SP के राइट हैंड रहे एनकाउंटर स्पेशलिस्ट TI ने नए एसपी को सौंपा इस्तीफा; कहा- सुसाइड ना कर लूं कहीं इसलिए…

यह भी पढ़ें: पीरियड रोकने की दवा खाने से लड़की की मौत, परिवार की एक जिद ने ले ली बेटी की जान

यह भी पढ़ें: बेटे को सीने से लगाकर गंगा में कूदा BSF जवान, पांच दिन पहले पत्नी भी कूदी थी, तीन साल पहले की थी लव मैरिज

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -