छत्तीसगढ़
बिलासपुर/स्वराज टुडे: बिलासपुर में आजकल भयादोहन आम बात हो गई है। कोई राजनीति के नाम पर तो कोई आयोजन के नाम पर व्यापारी और अधिकारियों को धमकी देने लगा है । ताजा मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है जहां एक होटल व्यवसायी ने दो कथित पत्रकारों के विरोध ब्लैकमेलिंग की शिकायत की है। होटल मालिक ने दोनों युवकों पर तीन लाख रुपये मांगने और रकम न देने पर झूठी खबर छापकर बदनाम करने का आरोप लगाया है। होटल मालिक ने इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से लिखित में शिकायत की है।

होटल मालिक ने लगाए ये आरोप
शहर के हैवन पार्क होटल के मालिक आकाश जीवनानी ने पुलिस अधीक्षक को दिए आवेदन में बताया है कि 8 अगस्त 2025 को पत्रकार अमित संतानी और अनुज श्रीवास्तव उनके होटल में शाम करीब 6.30 बजे आए थे। उन्होंने अपने कुछ साथियों के साथ शराब पार्टी करने की बात कही। जब जीवनानी ने उनसे कहा कि यह संभव नहीं है, तो वे नाराज हो गए। आरोप है कि दोनों ने उनसे तीन लाख रुपये की मांग की और कहा कि अगर वे यह रकम नहीं देंगे तो उनके होटल को बदनाम करने के लिए झूठी खबरें छापेंगे।जीवनानी के मुताबिक, उन्होंने डर के कारण उस दिन कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद 17 अगस्त को दोनों पत्रकारों ने संचार टुडे न्यूज पोर्टल पर उनके खिलाफ एक झूठी खबर प्रकाशित कर दी। खबर में उन पर पुलिस अधिकारियों को शराब बेचने और फर्जी फोटो प्रकाशित करने जैसे आरोप लगाए गए, जो पूरी तरह से गलत हैं।
ब्लैकमेलिंग के उद्देश्य से प्रकाशित कर दी झूठी खबर
आकाश जीवनानी ने कहा कि उनके होटल में प्रवेश पार्क बार की अनुमति है और उनके पास सभी आवश्यक अनुमतियां हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अमित संतानी और अनुज श्रीवास्तव ने उन्हें ब्लैकमेल करने और तीन लाख रुपये वसूलने के लिए जानबूझकर झूठी खबर प्रकाशित की। इस झूठी खबर से उन्हें मानसिक और आर्थिक नुकसान हुआ है। जीवनानी ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि दोनों पत्रकारों के खिलाफ उचित कार्रवाई कर एफआईआर दर्ज की जाए। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कदम उठाती है।
यह भी पढ़ें: हाथी के हमले से पति की हुई मौत, मुआवजा लेने ऑफिस पहुंच गईं 6 पत्नियां, वन विभाग हैरान किसे दें पैसा
यह भी पढ़ें: महिलाएं अपने घर से शुरू करें ये 7 लाभकारी व्यवसाय, बनें आत्मनिर्भर
यह भी पढ़ें: शराब घोटाले में 28 अधिकारियों की जमानत याचिका हाईकोर्ट ने कर दी खारिज, अब लटक रही गिरफ्तारी की तलवार …

Editor in Chief






