कॉन्स्टेबल की पत्नी बोली – ‘पति अयोध्या में हैं तो तुम’, खुशी-खुशी आया ब्वॉयफ्रेंड, फिर उसके बाद जो हुआ….

- Advertisement -

उत्तरप्रदेश
लखनऊ/स्वराज टुडे: .राजधानी लखनऊ के काकोरी इलाके में शुक्रवार देर रात दो नौजवानों की हत्या से सनसनी फैल गई. काकोरी इलाके के ही रहने वाले मनोज और रोहित की बीच सड़क पर बेरहमी से गला काटकर हत्या की गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस की शुरुआती जांच में हत्या की वजह साफ नहीं हो रही थी लेकिन जैसे ही मृतक मनोज राजपूत और रोहित राजपूत के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली गई तो एक नंबर संदिग्ध मिला. वारदात से दो महीने पहले तक इस नंबर से मनोज की रोज़ बात हो रही थी लेकिन बीते दो महीने से मात्र तीन-चार बार ही इस नंबर से बात हुई थी. वहीं एक नंबर ऐसा मिला जिससे मनोज की रोज बात हो रही थी. दो महीने पहले वाले और नए नंबर दोनों की लोकेशन एक जगह ही आ रही थी.

पुलिस के हत्थे चढ़ते ही पत्नी ने कर दिया खौफनाक खुलासा

नया नंबर जिस आईडी पर लिया गया था. उसको पुलिस नहीं तलाश पाई लेकिन पुराना नंबर काकोरी की ही अंकिता उर्फ दीपिका का निकला. पुलिस ने अंकिता को उठाया तो पूरे हत्याकांड का खुलासा हो गया. अंकिता से मिली जानकारी के बाद उसके पति महेंद्र को पुलिस ने उठा लिया. यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल महेंद्र फिलहाल लखीमपुर खीरी में तैनात था.

कॉन्स्टेबल की पत्नी के उसके बचपन के दोस्त से थे अवैध संबंध 

डीसीपी वेस्ट विश्वजीत श्रीवास्तव के मुताबिक अंकिता और मनोज के अवैध संबंध स्कूल के दिनों से ही थे. 2021 में अंकिता की शादी महेंद्र से हुई लेकिन अंकिता के मनोज से संबंध शादी के बाद भी बने रहे.
दिसंबर 2024 में अंकिता और मनोज के संबंधो की जानकारी महेंद्र को हो गई थी. महेंद्र ने अंकिता से कहा कि उसे तय करना होगा कि उसे उसके साथ रहना है या मनोज के.

यह भी पढ़ें :  कटघोरा थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर को SP ने किया सस्पेंड, महिला से छेड़छाड़ के मामले में दर्ज हुई FIR

अंकिता की एक गलती की वजह से साजिश का हो गया खुलासा

अंकिता ने पति महेंद्र के साथ ही रहने की बात कही. इसके बाद महेंद्र ने मनोज को रास्ते से हटाने की साजिश शुरू कर दी जिसमें अंकिता भी शामिल रही. साजिश के तहत महेंद्र ने फर्जी आईडी पर दो सिमकार्ड लिए. एक अंकिता के पास था और दूसरा महेंद्र के. अंकिता अपने नए सिम से ही मनोज से बात करती थी और उसी सिम से महेंद्र के नए नंबर पर बात करती थी लेकिन बीते दो महीने में लापरवाही के चलते अंकिता ने पुराने नंबर से भी दो-तीन बार मनोज से बात की. बस मनोज की कॉल डिटेल में आया ये नंबर ही खुलासे की वजह बना. ये वही नंबर था जिससे दो महीने पहले तक अंकिता की रोज बात होती थी लेकिन अचानक ही इस नंबर पर न के बराबर बात हो रही थी.

हत्या की वारदात को ऐसे दिया गया अंजाम 

वारदात के दिन अंकिता ने कॉल कर मनोज को मिलने के लिए बुलाया था. उधर, महेंद्र अयोध्या से ड्यूटी करके लखीमपुर के लिए निकला था जिसे अंकिता ने बुला लिया. महेंद्र अपने एक भांजे और दो दोस्तों के साथ सड़क किनारे छिपकर मनोज का इंतजार करने लगा. जैसे ही मनोज मौके पर पहुंचा महेंद्र और उसके साथियों ने उसे मौत के घाट उतार दिया. बदकिस्मती देखिए रोहित की जो मनोज के साथ चला आया था. महेंद्र सिपाही था. लिहाजा वो जानता था कि कत्ल के चश्मदीद को जिंदा नहीं छोड़ना है इसलिए उसने बेगुनाह रोहित को भी मार डाला. रोहित बचपन में महेंद्र के साथ पढ़ चुका था वो महेंद्र को पहचानता था. लिहाजा पहचान खुलने के डर से महेंद्र ने रोहित को भी मार डाला.

यह भी पढ़ें :  पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की पहल से स्याहीमुड़ी–रामनगर मार्ग खुला, ग्रामीणों को मिली बड़ी राहत

पति-पत्नी गिरफ्तार अन्य आरोपियों की तलाश जारी

वारदात को अंजाम देकर महेंद्र लखीमपुर भाग निकला लेकिन अंकिता के मोबाईल की शुरुआती जांच में ही मनोज का नाम सामने आ गया जिसके बाद पुलिस को महेंद्र और उसकी पत्नी को उठाने में कोई तकलीफ नहीं हुई. पुलिस हिरासत में दोनों ने हत्याकांड कबूल लिया. पुलिस ने महेंद्र और उसकी पत्नी को जेल भेज दिया है. तीन अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश जारी है.

ये घटना फिर एक बार साबित करती है कि अवैध संबंध ज्यादा दिन तक छिपा नहीं रह सकता और जब इसका खुलासा होता है तो इसका अंजाम बड़ा खौफनाक होता है। कभी पत्नी की हत्या, तो कभी पति की हत्या तो कभी प्रेमी को ही मौत के घाट उतार दिया जाता है । ऐसे मामलों में मरने वाला तो मर जाता है लेकिन मारने वाला भी नहीं बच पाता । बाकी जिंदगी उसे जेल की काल कोठरी में ही बितानी पड़ जाती है । यहां ये कहना लाजिमी है कि इससे मृतक और आरोपी दोनों परिवारों के अन्य सदस्यों का जीवन भी तहस नहस होकर रह जाता है। अगर इन सब बातों पर गौर करें तो कभी भी अनैतिक कार्यों की तरफ ध्यान जाएगा ही नहीं ।

यह भी पढ़ें: जन्माष्टमी पर गोमांस काटते पकड़े गए दो युवक, हिंदू संगठनों के हंगामे के बाद पुुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: साधारण किसानों की बेटियां कर रही अपने माता-पिता के सपनों को साकार, दीप्ति जांगड़े ने नीट परीक्षा MBBS में हासिल किया 108 वां रैंक, गाँव में जश्न का माहौल

यह भी पढ़ें :  शासकीय महाविद्यालय कोरबा में युवा दिवस पर आत्महत्या रोकथाम को लेकर जागरूकता कार्यशाला आयोजित

यह भी पढ़ें: ट्रेन के AC कोच से 2 साल की बच्ची का अपहरण, घटना के वक़्त सो रहे थे माता-पिता, CCTV फुटेज में बच्ची को ले जाती दिखीं बुर्कानशी दो महिलाएं

 

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -