मृत आदिवासी महिला के नाम पर फर्जी राशन कार्ड से शासन को लगाया चुना, उपसरपंच दंपति पर संगीन आरोप

- Advertisement -

मृतिका के निधन के दो साल बाद भी राशन कार्ड पर जारी रहा घोटाला , कलेक्टर जनदर्शन में हुई लिखित शिकायत ।

सारंगढ़-बिलाईगढ़/स्वराज टुडे:  ग्राम पंचायत मारोदरहा के आश्रित ग्राम खोखेपुर में भ्रष्टाचार और धांधली का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृत आदिवासी महिला के नाम पर फर्जी तरीके से राशन कार्ड चलाकर शासन को चुना लगाने का आरोप मौजूदा उपसरपंच दिनेश डनसेना और उनकी पत्नी अंजू डनसेना पर लगा है। शिकायतकर्ता विदेशी सिदार ने जिला कलेक्टर को लिखित आवेदन देकर खुलासा किया कि दोनों ने एक मृत महिला के राशन कार्ड में अपना नाम जुड़वाकर महीनों तक सरकारी राशन की हेराफेरी की है।

IMG 20250814 WA0805 IMG 20250814 WA0803

शिकायत के अनुसार, मृतिका दहरमती पति स्व. राजकुमार सिदार, जाति सावरा, निवासी ग्राम खोखेपुर का निधन 22 जून 2022 को हो चुका था, जबकि उनके पति की मौत 19 मई 2020 को हुई थी। इसके बावजूद राशन कार्ड नंबर 223862021310 का उपयोग कर अंजू डनसेना और दिनेश डनसेना का नाम कार्ड में जोड़ लिया गया और मृत महिला के नाम से राशन उठाया गया। मृतिका का राशन कार्ड आदिवासी वर्ग का था, जबकि उपसरपंच दंपति पिछड़ा वर्ग से हैं।

IMG 20250814 WA0802 IMG 20250814 WA0801

इस प्रकार जातिगत लाभ का दुरुपयोग करते हुए शासन को गुमराह कर जालसाजी की गई। शिकायत के साथ मृत्यु प्रमाण पत्र, फर्जी नाम वाला राशन कार्ड और राशन आबंटन की छायाप्रतियां भी संलग्न की गई हैं। विदेशी सिदार ने इस मामले की प्रतियां कलेक्टर, अनुविभागीय दंडाधिकारी, खाद्य अधिकारी, पुलिस अधीक्षक और थाना प्रभारी को भेजकर कठोर कार्रवाई की मांग की है।

बहरहाल गांव में इस कांड को लेकर नाराजगी है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि प्रशासन इस खुलेआम सरकारी लूट पर तुरंत नकेल नहीं कसेगा तो यह संदेश जाएगा कि पद और सत्ता की ताकत भ्रष्टाचारियों को कानून से ऊपर खड़ा कर सकती है।

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -