कछार/स्वराज टुडे:; असम के कछार जिले से एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसे सुनकर कोई भी हैरान हो जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मणिपुर के जिरीबाम जिले के रहने वाले 28 वर्षीय अतीकुर रहमान ने आरोप लगाया है कि एक निजी अस्पताल में इलाज के नाम पर उसका गुप्तांग काट दिया गया.
डॉक्टरों पर बिना बताए सर्जरी कर देने का आरोप
युवक का कहना है कि उसे इस बारे में बताया भी नहीं गया और अब उसकी जिंदगी बर्बाद हो गई है. घटना सिलचर के आरई अस्पताल की है, जहां रहमान अपने गुप्तांग में संक्रमण की समस्या लेकर गया था. डॉक्टर ऐडन सिन्हा ने उसे बायोप्सी टेस्ट कराने की सलाह दी.
लेकिन, रहमान का दावा है कि उसकी जानकारी और अनुमति के बिना उसे ऑपरेशन थियेटर में ले जाया गया और गंभीर सर्जरी कर दी गई.
होश आने पर पता चला कि गुप्तांग काट दिए
स्थानीय मीडिया से बात करते हुए रहमान ने कहा, “जब मुझे होश आया तो मैंने देखा कि उस हिस्से पर पट्टी बंधी हुई थी. मैंने डॉक्टरों से पूछा कि क्या हुआ है, लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया.”
उसका कहना है कि उसका गुप्तांग पूरी तरह से काट दिया गया है, जिसके कारण वह सदमे में है और अब उसके लिए सामान्य जीवन जीना मुश्किल हो गया है.
डॉक्टर फरार, अस्पताल से कोई जवाब नहीं
स्थानीय पुलिस और मुख्यमंत्री के पोर्टल पर भी शिकायत की गई है. रहमान ने आरोप लगाया है कि उसने कई बार डॉक्टर से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन न तो उसने फोन उठाया और न ही कोई जवाब दिया. इस बीच, आरोपी डॉक्टर ऐदन सिन्हा फरार बताया जा रहा है और अस्पताल प्रशासन ने भी चुप्पी साध रखी है.
पीड़ित ने मुख्यमंत्री से न्याय की मांग की
पीड़ित बेहद परेशान और मानसिक रूप से टूट चुका है. उसने मीडिया से कहा, “मेरी जिंदगी खत्म हो गई है. मैंने किसी को ऐसा करने की इजाजत नहीं दी. अब न तो मैं शादी कर सकता हूं और न ही सामान्य जीवन जी सकता हूं.”
अतीकुर रहमान ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से इस मामले में हस्तक्षेप कर न्याय दिलाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अस्पताल और डॉक्टर को जवाबदेह बनाया जाना चाहिए, ताकि किसी और के साथ ऐसा न हो.
यह भी पढ़ें: शर्मनाक! शराब के नशे में टीचर बच्चियों के सामने करने लगा डांस, शिकायत के बाद डीइओ ने किया निलंबित

Editor in Chief






