छत्तीसगढ़
गौरेला पेंड्रा मरवाही/स्वराज टुडे: गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के कोटमी खुर्द में बनेडामर सड़क को अभी 1 साल भी पूरे नहीं हुए हैं कि पहली बारिश में ही सड़क बह गई है। सड़क के बगल में बनी नाली भी पूरी तरह दशक गई है जिससे सरकारी पैसा पानी में मिल गया है।

बुनियादी नागरिक सुविधाएं जुटाने के लिए सरकार आम जनता से टैक्स वसूलती है और इस पैसे से सरकार विकास कार्य करवाती है परंतु विकास कार्य करवाने की जिम्मेदारी जिन अधिकारियों को मिलती है वह सरकारी पैसे का किस तरह दुरुपयोग करते हैं इसका जीता जागता उदाहरण गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के कोटमीखुर्द गांव में बनी डामर सड़क है जिसको बने अभी 1 साल भी पूरे नहीं हुए हैं।

वो पहली बारिश में ही बह गई तथा जनता की गाढ़ी कमाई पानी में मिल गई। बारिश से बहीं सड़क की स्थिति देखकर ग्रामीण साय सरकार को कोस रहे हैं।
यह भी पढ़ें: डबल मर्डर से कांप उठी दिल्ली, नौकर ने मालकिन और उसके बेटे का किया कत्ल, सामने आई हैरान कर देने वाली वजह
यह भी पढ़ें: गार्डनिंग टिप्स: अब घर पर मिलेगा ताजा धनिया, इन तरीकों से आसानी से उगाएं

Editor in Chief






