मुम्बई/स्वराज टुडे: स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मुम्बई के इम्पा थिएटर में अवार्ड किंग डॉ. कृष्णा चौहान द्वारा 15 अगस्त 2025 को बॉलीवुड लीजेंड फिल्म फेस्टिवल का भव्य आयोजन होने जा रहा है. इस फंक्शन में चुनिन्दा हस्तियों को अवॉर्ड और सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
बॉलीवुड लीजेंड फिल्म फेस्टिवल में कई बड़ी हस्तियों के हाथों विजेताओं को अवार्ड हासिल होगा जो उनके लिए गर्व का क्षण रहेगा।
10 अगस्त तक निर्माता अपनी फीचर फिल्म, शॉर्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री फिल्म किसी भी भाषा मे भेज सकते हैं. जूरी मेंबर्स सर्वश्रेष्ठ फिल्म और उससे जुड़ी टीम को सम्मानित करेगी.
डॉ. कृष्णा चौहान की बतौर निर्माता और निर्देशक पहली होम प्रोडक्शन फिल्म आत्मा.कॉम के पाँच गीत रिकार्ड हो चुके हैं. फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर दिलीप सेन हैं.निर्माता निर्देशक डॉ. कृष्णा चौहान की इस हिंदी हॉरर और थ्रिलर फिल्म के 5 गाने रिकार्ड कर लिए गए हैं जल्द ही फिल्म की टीम शूट पर जाएगी. बॉलीवुड सिंगर शाहिद माल्या, तरन्नुम मलिक, शबाब साबरी, दीपा नारायण झा और ऋतु पाठक की आवाज़ में गाने रिकार्ड हो चुके हैं.

Editor in Chief