छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: आदिवासी शक्तिपीठ कोरबा के सभागार में शक्तिपीठ के कोर ग्रुप की आवश्यक बैठक रखी गई जिसमें मुख्य रूप से पूर्व अध्यक्ष श्री शिव नारायण सिंह कंवर जी के निधन पश्चात नए अध्यक्ष का मनोनयन एवं आगामी अगस्त माह में होने वाले विश्व आदिवासी दिवस को भव्य रूप से मनाने हेतु विस्तृत चर्चा की गई ।
पिछले अनुभवों के आधार पर और भी बेहतर कार्यक्रम करने हेतु सुझाव एवं प्रस्ताव पारित किए गए। इस वर्ष भी पूर्व की भांति विश्व आदिवासी दिवस में पांच दिवसीय कार्यक्रम संपन्न कराए जाएंगे।
उपरोक्त बैठक में शक्तिपीठ के संरक्षक श्री मोहन सिंह प्रधान श्री रघुवीर सिंह जी मार्को महासचिव एमपी सिंह तंवर कार्यकारी अध्यक्ष श्री गंगा सिंह कंवर संगठन प्रमुख श्री रमेश सिरका कोषाध्यक्ष श्री गेंदालाल सिदार, श्री प्रवीण पालिया, श्री राम खैरवार पुलिस मांझी श्री भगत जी, श्री धर्मेंद्र ध्रुव सहित काफी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे। उपरोक्त मीटिंग का संचालन श्री रघुवीर सिंह मार्को जी के द्वारा किया गया, जिसमें कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।
यह भी पढ़ें: पत्नी दहेज के झूठे मामले में फंसाने की बार-बार देती थी धमकी, घबराए पति ने जन सुनवाई में माँगी ‘इच्छामृत्यु’

Editor in Chief






