नई दिल्ली/स्वराज टुडे: स्लोवेनिया गणराज्य भारतीय छात्रों को 2025-26 शैक्षणिक वर्ष के लिए स्कॉलरशिप (Scholarships) दे रहा है. यह स्कॉलरशिप अल्पकालिक मोबिलिटी कार्यक्रमों के लिए उपलब्ध है और 1 अक्टूबर 2025 से 30 सितंबर 2026 तक मान्य होगी.
बता दें कि स्लोवेनिया गणराज्य द्वारा भारतीय छात्रों को दी जा रही है यह स्कॉलरशिप पूरे दस महीने की है. स्लोवेनिया द्वारा प्रदान की जाने वाली यह छात्रवृत्ति भारतीय छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जो विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने या शोध करने की इच्छा रखते हैं. यह न केवल वित्तीय सहायता प्रदान करती है, बल्कि स्लोवेनिया की समृद्ध शैक्षणिक और सांस्कृतिक विरासत का अनुभव करने का मौका भी देती है. आइये जानते हैं इस स्कॉलरशिप के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के साथ अन्य डिटेल्स-
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
स्लोवेनिया गणराज्य द्वारा भारीय छात्रों को ऑफर की जा रही यह स्कॉलरशिप विश्वविद्यालय/कॉलेज के छात्रों, बैचलर और पीएचडी विद्यार्थियों के लिए है. इस स्कॉलरशिप के वे सभी छात्र आवेदन कर सकते हैं जो स्लोवेनियाई उच्च शिक्षा संस्थानों में अपनी पढ़ाई या शोध करना चाहते हैं. हालांकि, यह स्कॉलरशिप पूर्ण डिग्री कार्यक्रमों के लिए लागू नहीं होगी.
उम्र सीमा
स्लोवेनिया गणराज्य की इस स्कॉलरशिप के लिए छात्र की उम्र पढ़ाई के लिए आवेदन रते समय 26 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए (स्कॉलरशिप अवधि समाप्त होने से पहले 26 वर्ष पूर्ण नहीं करना चाहिए). हालांकि रिसर्च के लिए छात्रों की आयु सीमा 30 वर्ष है.
लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी
स्लोवेनिया गणराज्य में पढ़ाई के लिए आवेदन करते समय स्टूडेंट को स्लोवेनियाई भाषा में दक्षता प्रदर्शित करनी होगी, जब तक कि मेंटर या सुपरवाइज़र के साथ अन्यथा सहमति न हो.
स्कॉलरशिप के फायदे
स्लोवेनिया द्वारा भारतीय छात्रों को दी जा रही यह स्कॉलरशिप बेहद फायदेमंद है. इसमें छात्रों को मासिक वजीफा 400 यूरो (समय-समय पर समीक्षा और समायोजन के अधीन) दिया जाएगा. यही नहीं छात्रों का रहना-खाना-पीना सब फ्री होगा. CMEPIUS द्वारा छात्रावासों में मुफ्त आवास और स्लोवेनिया की स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन के माध्यम से रियायती भोजन की सुविधा दी जाएगी. इसके साथ-साथ गैर-यूरोपीय संघ के छात्रों के लिए बुनियादी चिकित्सा बीमा भी होगी, जो CMEPIUS द्वारा प्रदान किया जाएगी.
विदेश में स्कॉलरशिप के लिए कैसे अप्लाई करें
स्लोवेनिया गणराज्य का सेंटर फॉर मोबिलिटी एंड यूरोपियन एजुकेशनल एंड ट्रेनिंग प्रोग्राम्स (CMEPIUS) इस स्कॉलरशिप के आवेदन और मूल्यांकन प्रक्रिया का प्रबंधन करेगा. इच्छुक स्टूडेंट सभी आवश्यक जानकारी, जैसे आवेदन पत्र और पात्रता मानदंड, आधिकारिक वेबसाइट studyinslovenia पर प्राप्त कर सकते हैं. स्लोवेनिया गणराज्य में स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून 2025 है. बता दें कि भारत सरकार का शिक्षा मंत्रालय इस स्कॉलरशिप के नामांकन या चयन प्रक्रिया में कोई भूमिका नहीं निभाता है. अंतिम निर्णय स्लोवेनिया, जो कि दाता देश है, द्वारा लिया जाता है. इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन प्रक्रिया के लिए पूरी तरह से आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए दिशानिर्देशों का पालन करें.
यह भी पढ़ें: नेपाल सीमा पर अवैध कब्जों पर योगी सरकार का बड़ा एक्शन, सैकड़ों निर्माण ढहाए; मस्जिद-मदरसे भी हटे