Featuredदेश

सक्सेस स्टोरी: बिना कोचिंग UPSC में रचा इतिहास, किसान का बेटा आकाश बना IPS, गांव में जश्न का माहौल

उत्तरप्रदेश
लखीमपुर/स्वराज टुडे:  लखीमपुर खीरी जिले के एक छोटे से गांव अभयपुर से निकलकर आकाश निगम ने वो कर दिखाया, जो लाखों युवा सिर्फ सपना ही देख पाते हैं। किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले आकाश ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा 2024 में 418वीं रैंक हासिल की है।

सबसे खास बात ये है कि आकाश ने बिना किसी कोचिंग के ये सफलता पहले ही प्रयास में पाई है। उनके इस अद्भुत प्रयास ने न सिर्फ उनके परिवार का नाम रोशन किया है, बल्कि पूरे जिले को गर्व से भर दिया है। अब आकाश एक आईपीएस अधिकारी बन गए हैं।

बधाई देने वालों का लगा तांता

आकाश की इस कामयाबी पर उनके घर में खुशी का माहौल है। नाते-रिश्तेदार और गांववाले उन्हें बधाई देने के लिए पहुंच रहे हैं। जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने भी आकाश और उनके माता-पिता को सम्मानित कर शुभकामनाएं दीं।

गाँव से निकली ऊँची उड़ान

आकाश निगम का जन्म 4 मार्च 2003 को लखीमपुर खीरी के अभयपुर गांव में हुआ था। उनके पिता विजय प्रकाश निगम एक साधारण किसान हैं और हमेशा खेतों में मेहनत कर परिवार का भरण-पोषण करते रहे।

शुरुआती पढ़ाई रमियाबेहड़ स्थित गोल्डन फ्यूचर पब्लिक स्कूल से हुई। इसके बाद आकाश ने लखनऊ के सेंट अनजानिस पब्लिक स्कूल से इंटरमीडिएट तक की शिक्षा पूरी की।

मेहनत से मिला मुकाम

इंटर के बाद आकाश ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक किया और फिर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली से परास्नातक की डिग्री प्राप्त की। पढ़ाई के दौरान उन्होंने कभी कोचिंग का सहारा नहीं लिया।

यह भी पढ़ें :  रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी: पानी के बाद अब रेलवे ने बदला वेटिंग टिकट का नियम

आकाश बताते हैं कि उन्होंने रोजाना करीब 18 घंटे तक पढ़ाई की। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता और अपने शिक्षकों को दिया है, जिनके मार्गदर्शन और प्रेरणा से उन्हें यह मुकाम हासिल हुआ।

बिना कोचिंग, सिर्फ आत्मविश्वास

UPSC जैसी कठिन परीक्षा को बिना किसी कोचिंग के पास करना एक बहुत बड़ी बात है। आकाश का कहना है कि आत्मविश्वास और सही रणनीति हो तो कोई भी लक्ष्य मुश्किल नहीं होता।

उन्होंने परीक्षा की तैयारी के लिए इंटरनेट से स्टडी मटीरियल लिया और खुद ही टाइम टेबल बनाकर अध्ययन किया। उनका कहना है कि स्मार्ट स्टडी ही उनकी सफलता की कुंजी बनी।

आकाश की सफलता की खबर मिलते ही गांव में मिठाई बांटी गई और लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मनाया। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक, हर कोई आकाश पर गर्व महसूस कर रहा है।

यह भी पढ़ें: मैट्रिमोनियल साइट पर युवती को फंसाया, फिर वीडियो कॉल करके रिकॉर्ड किए प्राइवेट मूमेंट, उसके बाद जो हुआ…

यह भी पढ़ें: बोरे-बासी खिलाने के नाम पर 8 करोड़ खर्च ! RTI से हुआ खुलासा, पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने श्रमिक दिवस पर की थी योजना की शुरुआत

यह भी पढ़ें: लग्जरी कारों का शौक, आधुनिक हथियारों से लैस… ये है पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड सैफुल्लाह खालिद, जिस पर पाक सेना बरसाती है फूल

 

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button