
छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायंस क्लब्स डिस्ट्रिक्ट 3233 सी के सत्र 2024-25 के जबलपुर में आयोजित डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस “आनंदम” में लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट सचिव लायन डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा को स्टार अवार्ड से किया सम्मानित डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन सुधीर जैन ने ।
विश्व की अग्रणी समाजसेवी संस्था इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायंस क्लब्स डिस्ट्रिक्ट 3233 सी के सत्र 2024-25 की डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस “आनंदम” का आयोजन 13 अप्रैल 2025 रविवार को लायंस क्लब इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 3233 सी वर्ष 2024-25 के गवर्नर लायन सुधीर जैन की अध्यक्षता में होटल रॉयल ऑर्बिट जबलपुर में सम्पन्न हुआ। जिसमे लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 3233 सी के वर्ष 2024-25 के गवर्नर लायन सुधीर जैन ने डिस्ट्रिक्ट 3233 सी के वर्ष 2024-25 के लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के सचिव लायन डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा को उनके उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिये उन्हें स्टार अवार्ड से सम्मानित किया। साथ ही उनके होम क्लब लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट एवं क्लब अध्यक्ष लायन शिव जायसवाल को भी स्टार अवार्ड से गवर्नर लायन सुधीर जैन ने सम्मानित किया। जबलपुर में आयोजित इस डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस “आनंदम” में लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 सी के वर्ष 2024- 25 के गवर्नर लायन सुधीर जैन, प्रथम वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन विजय अग्रवाल, द्वितीय वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन रिपूदमन पुसरी, पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन वी.के.अग्रवाल, लायन सत्येंद्र शर्मा लायन एम.डी. माखीजा, लायन जयप्रकाश अग्रवाल, लायन राजेंद्र तिवारी, लायन प्रीतपाल बाली, लायन बसंत मिश्रा, लायन राजकुमार अग्रवाल, लायन रंजना क्षेत्रपाल एवं लायन त्रिलोकचंद बरडिया के अलावा बड़ी संख्या में मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के विभिन लायंस क्लब के पदाधिकारी तथा सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे ।

Editor in Chief